रिपोर्टर शुभम सहारे
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड से पोषित महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन परियोजना के तहत तामिया में चल रही स्टोरी टेलर की कार्यशाला का समापन बुधवार को कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में हुआ। कलेक्टर श्रीमती पटले ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र सौंपे, जिन्हें पाकर आदिवासी अंचल की युवतियों के चेहरे खिल उठे और सभी ने उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री पार्थ जैसवाल, अपर कलेक्टर श्री ओमप्रकाश सनोडिया, छिंदवाड़ा एसडीएम श्री अतुल सिंह, छिंदवाड़ा नगरपालिक निगम के कमिश्नर श्री राहुल सिंह भी उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से ग्रामीण इंडियन सर्विसेज व पातालकोट टूरिस्ट इंफरमेशन सेंटर ने यह कार्यशाला आयोजित की। महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन परियोजना के तहत महिलाओं को रोजगार से जोडऩे के उद्देश्य से तामिया अंचल की 15 युवतियों का चयन करके उन्हें स्टोरी टेलर बनाया गया है, जो अब तामिया-पातालकोट आने वाले पर्यटकों को पातालकोट की जानकारी देकर आत्म निर्भर बनने की राह पर है। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में युवतियों के पर्सनालिटी डेव्लपमेंट सहित तामिया-पातालकोट की विस्तृत जानकारी दी गई है। इस कार्यशाला का समापन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के तत्वावधान में हुआ। स्टोरी टेलर की ट्रेनिंग लेने वाली सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने उन्हें अच्छा कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दीं। समापन कार्यक्रम में जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी श्री बलराम राजपूत, ग्रामीण इंडियन सर्विसेज से अर्चना दास, रीना साहू, कार्यशाला के मास्टर ट्रेनर पवन श्रीवास्तव, पर्यटक प्रबंधक गिरीश लालवानी, डीएटीसीसी के सदस्य विनोद तिवारी, नागेंद्र गढ़ेवाल सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
पर्यटन ग्राम सावरवानी की दो युवतियां भी बनीं हैं स्टोरी टेलर-तामिया अंचल से स्टोरी टेलर बनने वाली युवतियों में पर्यटन ग्राम सावरवानी से निर्मला परते और नेहा यदुवंशी के साथ तामिया से सोनाली धुर्वे, झंकार साहू, रश्मि भारती, निकिता उइके, खुशी कहार, निशा मालवी, गुढ़ीछतरी से जानकी भारती, बबिता भारती, कोंडरा से लक्ष्मी उइके, डोंगरा से संगलिया इवनाती, सिधौली से वर्षा पचलिया, जोगीमुआर से शरद कुमार भलावी, घटामाली से शीतल उइके शामिल हैं।