जिला पंचायत सभाकक्ष कटनी में जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम संपन्न
कटनी ( 24 मई )- राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में उमरिया जिले में महिला सम्मेलन तथा अन्य कार्यक्रमों के साथ एमएसएमई विभाग द्वारा सम्मिलित रूप से राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम एवं मध्यप्रदेश एमएसएमई प्रोत्साहन योजनांतर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से हितलाभ अंतरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का वर्चुअली प्रसारण जिला पंचायत सभागर में विधायक मुड़वारा संदीप श्री प्रसाद जायसवाल, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. शिशिर गेमावत, जिलाध्यक्ष दीपक कुमार टंडन, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, मृदुल द्विवेदी, लधु उद्योग भारती के अध्यक्ष हरि सिंह भदौरिया सहित विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन उपरांत माल्यार्पण कर किया गया। तदोपरांत छोटी- छोटी कन्याओं का पूजन किया जाकर जिला उमरिया से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा एवं सुना गया।
71 हितग्राहियों को 7.05 करोड रूपये के स्वीकृति पत्र वितरित
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कटनी के तहत संचालित एम.एस.एम.ई. प्रोत्साहन योजना के तहत 44 हितग्राहियों को 585.35 लाख रूपये, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कटनी अंतर्गत संचालित उद्यम क्रांति योजना के 8 हितग्राहियों को 65 लाख रूपये, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत 2 हितग्राहियों को 19 लाख रूपये, मध्यप्रदेश राज्य डे ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत
अंतर्गत स्वसहायता समूह सी.सी.एल के 5 हितग्राहियों को 31.50 लाख रूपये, जिला शहरी विकास अभिकरण अंतर्गत स्वनिधि योजना के 4 प्रकरणों को 80 हजार, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक से मुद्रा योजना अंतर्गत 8 हितग्राहियों को 3.75 लाख रूपये इस तरह कुल 71 हितग्राहियों को 7 करोड 5 लाख 38 हजार के स्वीकृति पत्र वितरित किये गए।
विधायक श्री जायसवाल ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना के पश्चात से आज तक निरंतर ही आपके साथ खड़ी है। आज राज्य शासन द्वारा विभिन्न विभागों के अंतर्गत जिले के 71 हितग्राहियों को 7 करोड़ 5 लाख 38 हजार की राशि स्वीकृत की गई है। विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि शासन की योजनाओं के माध्यम से मिलनें वाले ऋण में व्याज की दर कम होती है
तथा यह राशि सीधे आपके खाते में हस्तांतरित की जायेगी। इस राशि से आप अपना व्यवसाय बेहतर तरीके से संचालित कर सकते है। इस दौरान आपनें हितग्राहियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य एवं तरक्की की कामना की।
अध्यक्ष श्री दीपक टंडन ने कार्यक्रम के माध्यम से लाभान्वित हुए हितग्राहियों को बधाई देते हुए शासन द्वारा चलाई जा रही हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी से उपस्थित जनों का अवगत कराया। आपने कहा कि आज शासन के माध्यम से आपको व्यवसाय हेतु जो अनुदान राशि प्रदान की गई है उससे निश्चित तौर पर आपका व्यवसाय आगे बढ़ेगा और आप अपने परिवार का अच्छी तरह से जीवन यापन कर सकेंगे। आपने कहा कि सरकार का मुख्य उद्धेश्य रोजगार सृजन कर युवाओं को रोजगार से जोड़ना है।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कटनी ज्योति सिंह चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरणों में स्वीकृति एवं वितरण पत्र के साथ ही एमएसएमई प्रोत्साहन योजनांतर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से हितलाभ अंतरण कार्यक्रम का आयोजन किया किया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी,सहित जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के सहायक प्रबंधक संतोष शिवहरे, आर.एस गौतम, राजेश पटेल सहित विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों की उपस्थिति रहीं।