कटनी (23 मई ) – मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग के निर्देशानुसार कटनी जिले में प्रस्तावित 06 ब्लॉक स्तरीय आयुष मेला आयोजन के अंतर्गत मंगलवार को ग्राम पंचायत भवन खमतरा ब्लॉक ढीमरखेडा एवं ग्राम पंचायत भवन विलायतकला ब्लॉक बड़वारा जिला कटनी में प्रातः 10ः00 बजे से आयुष मेला एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस आयुष मेले में आयुष विभाग के विभिन्न कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के अंतर्गत आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति पर आधारित लाईफ स्टाईल, ग्रीष्म कालीन रोगों से बचाव, औषधि पौधों के प्रति जागरूकता के अंतर्गत निःशुल्क पौधे वितरण, टेली मेडीसिन प्रणाली के अंतर्गत मरीजो का पंजीयन, निःशुल्क आयुर्वेद एवं होम्योपैथी औषधि वितरण के साथ बी.पी. शुगर जांच एवं विश्व योग दिवस के पूर्वाभ्यास पर एकात्म अभियान के अंतर्गत लोगों को योग करने हेतु पंजीकृत किया गया। आयुष मेला ब्लॉक ढीमरखेड़ा में 878 हितग्राहियो एवं ब्लॉक बडवारा में 638 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया।
आयुष मेला अभियान के अगले चरण के अंतर्गत 24 मई बुधवार को ग्राम पंचायत भवन सिंगौडी ब्लॉक विजयराघवगढ़ जिला कटनी में आयुष मेला एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा।