आरओबी पर लगवाई सेफ्टी सीट, गंदगी की समस्या भी कराई हल
छोटी सी छोटी शिकायतों और समस्याओं के त्वरित निराकरण को लेकर कलेक्टर कटनी (23 मई ) – अवि प्रसाद द्वारा गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे इन समस्याओं और शिकायतों का समय से निदान कराकर लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है। फ्लाई ओवर ब्रिज में बदलवाई गई सेफ्टी सीट
मिशन चौक फ्लाई ओवर ब्रिज में उखड़े पड़े पोल और उखड़ी पड़ी फाइबर सेफ्टी सीट के कारण हादसे की आशंका के मद्देनजर प्रकाशित समाचार को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा इसमें उचित सुधार कार्य करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग जबलपुर को दिए थे। निर्देशों के परिपालन में लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण द्वारा कार्यवाही करते हुए आरओबी में उखड़े पड़े पोल के व्यवस्थित करा दिया गया। साथ ही उखड़ी पड़ी फाइबर सेफ्टी सीट ( नॉइस बेरियर) लगाने का कार्य भी पूर्ण कर दिया गया।
बंद कराया गया नाली निर्माण
ग्राम पंचायत उमरिया पान के न्यू बस स्टैंड में नाली निर्माण से दुर्घटना कारित होने की आशंका के मद्देनजर शिकायत सामने आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ढीमरखेड़ा को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। जांच दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवम् क्षेत्रीय जनों की आपत्ति सामने आने पर उक्त नाली निर्माण को स्थगित करते हुए खुदवाई गई नाली पुरवा दी गई है।
कराई गई सफाई
ग्राम पंचायत अंतर्वेद (गनियारी) में स्वच्छता संबंधी शिकायत सामने आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए सीईओ जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा को पर्याप्त साफ सफाई कराने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के परिपालन में सीईओ जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा द्वारा कराई गई जांच में पाया गया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के ठेकेदार द्वारा संपूर्ण ग्राम में पाइप लाइन का विस्तार करने के लिए सड़क खोदकर पाइप लाइन डाली जा रही है, जिसके कारण जल निकासी न होने से नालियों की गंदगी सड़क पर आ गई थी। ग्राम पंचायत से स्वीपर के माध्यम से सफाई कराकर सड़कों को सुगम किया गया है।