कलेक्टर ने संयुक्त जांच दल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन पर जारी किया कारण बताओ नोटिस
कटनी ( 20 मई )- घरेलू प्रवर्ग के गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग करना मुन्ना भाई एमबीबीएस टी स्टॉल के संचालक मोहम्मद तौसीव को भारी पड़ गया। कलेक्टर अवि प्रसाद ने घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग करने के मामले में जिला अस्पताल के सामने स्थित टी स्टॉल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने मुन्ना भाई एमबीबीएस टी स्टॉल के संचालक को कारण बताओ नोटिस 17 मई को संयुक्त जांच दल द्वारा की गई जांच के बाद प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर जारी किया है। जारी कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि कारण बताएं कि क्यों ना संयुक्त जांच दल द्वारा जप्तशुदा सामग्री शासन के पक्ष में राजसात कर ली जाए। साथ ही आपके विरुद्ध क्यों न अभियोजन की कार्यवाही की जावे।
कारण बताओ सूचना पत्र का समक्ष में उपस्थित होकर समाधान कारक जवाब देने टी स्टॉल संचालक को कहा गया है। समाधान कारक उत्तर प्रस्तुत नहीं करने पर माना जाएगा कि आपको अधिरोपित आरोप स्वीकार है और फिर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
संयुक्त जांच दल को टी स्टॉल की जांच के साथ मोहम्मद तोसीव मंसूरी संचालक की मौजूदगी में घरेलू गैस सिलेंडर से व्यवसायिक विक्रय हेतु चाय बनाना पाया गया। जांच के समय एचपी कंपनी का 1 घरेलू प्रवर्ग का गैस सिलेंडर सीलबंद भी मिला। जिसके संबंध में जांच दल को आपके द्वारा कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाया गया।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि घरेलू प्रवर्ग के गैस सिलेंडरों में शासन द्वारा सब्सिडी दी जाती है। साथ ही इनका व्यावसायिक उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित होने के कारण आपका यह कृत्य द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस प्रदाय एवं वितरण आदेश का स्पष्ट उल्लंघन है और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दंडनीय है।