विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
विधायक श्रीमती लीना जैन ने किया स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ
गंज बासौदा मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग द्वारा जन सेवा अभियान के तहत विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ मेले का आयोजन गंजबासौदा मैं किया गया जिसमें निशुल्क आयुर्वेदिक, होम्योपैथी,यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन राजीव गांधी जन चिकित्सालय परिसर स्थित शासकीय आयुर्वेद औषधालय में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती लीना जैन जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर आयुष मेले का शुभारंभ किया गया । अतिथियों के रूप में समाजसेवी कांति भाई जी शाह , सुनील पिंगले एवं बीएमओ श्री प्रमोद दीवान जी उपस्थित हुए । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक लीना जैन जी ने आर्युवेद से कैसे निरोग रहे, प्रधानमंत्री जी द्वारा आयुष विभाग से संबंधित योजनाओं को विस्तार से बताया। कार्यक्रम को कांति भाई शाह द्वारा भी संबोधित किया गया।आयुष शिविर में dr आशीष जैन, Dr शकील खान, Dr शमीम बुशरा, डॉ अरविंद कनौजिया, Dr नीलिमा सिंह, अनिल कुशवाह, विशाल शर्मा ,रमेश गुजराती, रमेश चंद सपन,सुनीता स्वर्णकार ,सरोज भदोरिया ,मधुरिमा भदोरिया, हाकम सिंह, वीरेंद्र कुशवाहा, मोना दांगी, जीत नामदेव ने आपनी सेवाएं प्रदान की।नोडल अधिकारी dr संजीव द्वारिया जी ने आयुष विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला, उन्होंने बताया कि शिविर में लगभग 720 मरीजों का उपचार किया गया जिसमें आर्युवेद से 311, होम्योपैथी से 201, यूनानी से 160, योग द्वारा 48लाभार्थियों ने चिकित्सा लाभ लिया। कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया।