रिपोर्टर शैलेष पाठक
भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर के पंख नोचने का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में बड़ी बेरहमी से एक युवक मोर को पकड़ कर उसके पंख में उत्साह दिख रहा है। सोशल मीडिया में वीडियो को अपलोड करने वालों ने वीडियो के तार कटनी से जुड़े होने का दावा किया है। सोशल मीडिया में चर्चा है कि कटनी के युवाओं द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर के पंख नोच से हुए वीडियो बनाए गए और उसको वायरल कर दिया गया। युवक की इस हरकत को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है और मोर के पंख नीचे जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया में लोग आरोपी युवक के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।सोशल मीडिया में वायरल इस
वीडियो को लेकर जब हमने वन विभाग के एसडीओ सुरेश बरोले से चर्चा की तो उन्होंने कहां की सोशल मीडिया के माध्यम से वा गुजरात वन विभाग की टीम के जरिए हमें भी यह वीडियो प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा की वीडियो में दिख रही गाड़ी के नंबर को जब हमने ट्रेस करने का प्रयास किया तो उसके आधार पर जो पते सामने आए वह अस्थाई पते थे एक पता रीठी तो दूसरा विजयरगवगढ़ का दिखा लेकिन दोनों ही जगहों पर आरोपी नहीं मिला। इसके साथ ही एसडीओ श्री बरोले ने कहा कि आरसी के आधार पर डिंडोरी का पता भी दिख रहा है, मामले को संज्ञान में लिया गया है, जांच की जा रही है, आरोपी का पता लगाने के प्रयास जारी है। वीडियो की भी जांच कराई जा रही है।
सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो को लेकर समाजसेवियों एवं आम जनों ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए पारदी समुदाय से संबंधित इस युवक के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद संगीन है। किसी भी तरह आरोपी का पता लगाकर उसे कठोर दंड दिया जाना चाहिए।