रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय पर शासकीय गर्ल्स कॉलेज में आज 18 मई गुरुवार को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के अंर्तगत कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार होम साइंस कॉलेज में आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान एवं कॉलेज प्रिंसिपल कामिनी
जैन के नेतृत्व में निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस कैंप लगाया। जिसमे लाइसेंस बनवाने हेतु कॉलेज की छात्राओं में भारी उत्साह रहा, सुबह 10 बजे से देर शाम तक लाइसेंस बनाने का काम शुरू रहा। देर शाम तक कुल 135 छात्राओं का लाइसेंस बनाया गया। आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने बताया की मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में 31 मई तक निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम आरटीओ ऑफिस में तथा तहसील के अलग अलग स्थानों में निश्चित दिनों में बनाया जाएगा।कल दिनांक 19 मई को सिवनी मालवा तहसील में निशुल्क ड्राइविंग कैंप लगाया जा रहा है।