पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर सुश्री सिमाला प्रसाद ( भा . पु.से. ) के द्वारा रेल यात्रियों के मोबाईल चोरी तथा चोरी पर नियंत्रण लगाये जाने व चोरी की बारदात में अधिक से अधिक बरामदगी किये जाने के निर्देश दिये गये थे उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर श्री लोकेश मार्को एवं श्री आर.के गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेल जबलपुर निरीक्षक शशि धुर्वे के द्वारा टीम गठित कर संपत्ति संबंधी अपराधों में अधिक से अधिक बरामदगी का अभियान चलाया जा रहा हैं एवं रेल यात्रियो को एम . पी . जी . आर . पी . हेल्प एप प्ले स्टोर से डाउनलोड कराया जाकर जागरुक किया जा रहा हैं वही दूसरी ओर गठित टीम के द्वारा बदमाशों की धरपकड की जा रही हैं जिनके द्वारा 05 प्रकरणो में थाना जी . आर . पी . जबलपुर के अप . क्र . 205/23 धारा 379 ता.हि. , अप . क्र . 577/22 धारा 379 ता.हि. , अप . क्र . 589 / 22 धारा 379 ता.हि. , अप . क्र . 251/23 धारा 379 ता.हि. , अप.क्र . 11/23 धारा 379 ता.हि. में यात्रियो के चोरी गये मोबाईल सैमसंग कंपनी , विवो कंपनी , रेडमी कंपनी , वी -12 कंपनी , ओप्पो कंपनी , सैमसंग कंपनी , कुल कीमती लगभग रु .80000 / – का मसरुका जप्त किया गया हैं । श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर सुश्री सिमाला प्रसाद भा . पु . से . की पदस्थापना के पश्चात से प्राप्त निर्देशो के पालन में अभी तक यात्रियों के चोरी गये मोबाईल कीमती लगभग 300000 / – रु . की बरामदगी की गयी हैं । आरोपी बृजेश पिता लल्लू राम कोल निवासी ग्राम बरेली थाना ढीमरखेडा जिला कटनी , मो . अख्तर पिता हैदर अली निवासी अहमदपुर कासगली थाना पूरामुख्ति जिला प्रयागराज उ.प्र . , पीयूष कुमार पिता राजेन्द्र निवासी सुल्तानपुर थाना सपौर जिला भागलपुर बिहार , नितिन सिगरौरे पिता संतोष सिगरौरे निवासी मलारा थाना टिकरिया जिला मंडला , श्री लाल यादव पिता कमलाई यादव निवासी खन्ना बजांरी थाना बरही जिला कटनी उक्त सभी आरोपियो को धारा 41 ( का . ) नोटिस देकर न्यायालय उपस्थित होने हेतु पाबंध किया गया । मोबाईलो की बरामदगी में थाना प्रभारी रेल जबलपुर निरीक्षक शशि धुर्वे , उ.नि. डी . एल . उईके , स . उ . नि . आर . एस . शुक्ला , स.उ.नि . सुशील सिंह प्र . आर . कृष्णकांत तिवारी , प्र . आर . मनोज मिश्रा , प्र . आर . विनोद तिवारी , प्र . आर . राममिलन वर्मा , आर . शारुख खान , आर . 10 टीकाराम , सायबर सेल आर . सागर उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही ।
.