संवाददाता पप्पू उपाध्याय बहोरीबंद
कलेक्टर के आदेशानुसार,
इंदौर में गत माह हुए बावली हादसे के बाद मध्यप्रदेश शासन द्वारा जितने भी खुले पड़े कुआं बावली व अन्य ऐसे स्थान हैं जिनमें घटना घटित हो सकती है उन्हें चिन्हित कर सुरक्षित इंतजाम करने का आदेश जारी किया गया था , मध्यप्रदेश शासन के आदेश का पालन करते हुए जिला प्रशासन कलेक्टर अवी प्रसाद ने भी घटना घटित होने जैसे कुआं बावलीयों को सुरक्षित करने के आदेश दिए थे, जिला कलेक्टर के आदेशानुसार बहोरीबंद जनपद सीईओ अभिषेक कुमार झा ने बहोरीबंद जनपद पंचायत की समस्त ग्राम पंचायतों को आदेश जारी किया था कि जिन ग्राम पंचायतों में घटना घटित होने लायक कुआं बावली जैसे स्थान हैं उन्हें चिन्हित कर सुरक्षित किए जाएं ,लेकिन बहोरीबंद की ग्राम पंचायत पथराड़ी पिपरिया के सचिव सरपंच द्वारा सभी आदेशों का उल्लंघन कर नहीं करवाया गया था घटना घटित होने लायक स्थानों को सुरक्षित जिसके कारण ग्राम पंचायत के ही संतोष साहू की 8 वर्षीय पुत्री दुर्गा साहू की 5 मई 2023 को बावली में गिरकर मृत्यु हो गई थी, जिसकी खबर जनपद से लेकर जिला अधिकारियों तक पहुंची तो कलेक्टर अवी प्रसाद के निर्देशन पर बहोरीबंद एसडीएम प्रदीप मिश्रा, तहसीलदार गौरव पांडे द्वारा मृतक परिवार को चार लाख की सहायता राशि देकर पीड़ित परिवार को शांतना दिलाई गई है, तो वही जनपद सीईओ अभिषेक कुमार झा ने पथराड़ी पिपरिया के सचिव सरपंच को शोकॉज नोटिस जारी किया है अभिषेक कुमार झा ने कहा कि आदेश जारी करने के बाद भी आपके द्वारा घटना घटित जैसे स्थानों को सुरक्षित क्यों नहीं किया गया इसका स्पष्टीकरण पेश कीजिए अगर संतुष्टि जनक स्पष्टीकरण पेश नहीं किया गया तो सचिव सरपंच के ऊपर जांच कर कार्यवाही की जाएगी