रिपोर्टर राजेन्द्र चौरसिया
कटनी (09 मई ) – देश के भौगौलिक केंद्र बिंदु करौंदी गांव और उसके आसपास के गांवों के किसानों की सुविधा को देखते हुए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा ग्राम मडेरा में कृषक सुविधा सह कस्टम हायरिंग सेंटर निर्माण के लिए 40 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि गत 27 अप्रैल को कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ढीमरखेड़ा विकासखंड का भ्रमण किया गया था। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान किसानों की मांग पर देश के भौगौलिक केंद्र बिंदु करौंदी गांव से 2 किलोमीटर दूर ग्राम मडेरा में कृषक सुविधा सह कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए स्थल का निरीक्षण कर स्थल चयन किया था।
15 दिवस के भीतर दी प्रशासनिक स्वीकृति
उल्लेखनीय है कि 27 अप्रैल को किए गए स्थल निरीक्षण उपरांत कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा सीईओ जिला पंचायत शिशिर गेमावत को इस हेतु इस्टीमेट तैयार करवा कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। जिला पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 अंतर्गत परियोजना क्रमांक 1 में कृषक सुविधा सह कस्टम हायरिंग सेंटर निर्माण के लिए विकासखंड ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत बम्हनी अंतर्गत ग्राम मडेरा में उपार्जन केंद्र के सामने शासकीय भूमि पर 40 लाख रुपए का प्रस्ताव और इस्टीमेट कलेक्टर श्री प्रसाद के समक्ष प्रस्तुत किया था। जिसे कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर किसानों की सुविधा के लिए राह प्रशस्त कर दी।
किसानों को मिलेगी ये सुविधाएं
उल्लेखनीय है कि कस्टम हायरिंग सेंटर के माध्यम से ढीमरखेड़ा परियोजना क्षेत्र के किसानों को कृषि आदानों की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेंगी कृषक उत्पादक संगठन के माध्यम से सीएसएस का संचालन किया जायेगा। उक्त योजना का लाभ लघु सीमांत और मध्यम किसानों को दिया जाएगा।
उमरिया पान उप मंडी में बनेगा नवीन उर्वरक केंद्र
ढीमरखेड़ा- उमरिया पान क्षेत्र के किसानों द्वारा क्षेत्र में लंबे समय से उपमंडी उमरियापान में नवीन उर्वरक केंद्र खोलने की मांग की जा रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए गत 27 मार्च को समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद ने सचिव कृषि उपज मंडी समिति जिला कटनी को उमरियापान उपमंडी में स्थल निरीक्षण कर नवीन उर्वरक केंद्र खोले जाने के निर्देश दिए थे। जिसके पालन में सचिव कृषि उपज मण्डी समिति कटनी द्वारा उमरिया पान उपमंडी में 500 टन की क्षमता वाली गोदाम के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है।
किसानों में हर्ष, जताया आभार
किसानों को मिलने वाली सुविधा से ढीमरखेड़ा परियोजना क्षेत्र के किसानों में हर्ष देखा जा रहा है। कृषक सुविधा केंद्र सह कस्टम हायरिंग सेंटर और नवीन उर्वरक केंद्र की मांग को पूरा करने वर्षों बाद की गई पहल के लिए उनके द्वारा कलेक्टर श्री प्रसाद का धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।