रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय नर्मदापुरम में मानव अधिकार आयोग सहकार ट्रस्ट समिति द्वारा
नव गठित कार्यकारिणी के पदाधिकारी गणो के सम्मान मे एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे सभी नये पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नीरजा फौजदार ने बताया कि विगत दिवस हमको नर्मदापुरम की जिला अध्यक्ष की जबाबदारी दी गई जिसमें जिले में नई कार्यकारिणी तैयार हो गई। सभी नई कार्यकारिणी को सम्मानित करने हेतु सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसके मुख्य अतिथि होगें कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री
आदरणीय रामेश्वर जाट,प्रदेश मंत्री, शंकर सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष घनश्याम यादव, जिला संगठन मंत्री छाया रघुवंशी,जिला सचिव वंदना पालीवाल, जिला मीडिया प्रभारी अंजू राजपूत की उपस्थित में सपन्न हुआ। जिसमें जिले के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित हुये एवं सभी नये पदाधिकारियों को पुष्पहार पहनाकर एंव गले के पट्टे के साथ सभी को आई कार्ड भी प्रदान किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण एंव द्दीप प्रजलित कर किया गया। तथा सभी मुख्य अतिथिओं को पुष्पहार से स्वागत किया एंव अपने स्वागत उदबोधन में जिला अध्यक्ष नीरजा फौजदार ने मानव अधिकार आयोग सहकार ट्रस्ट की जानकारी दी एंव उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर सिंह चौहान, श्वेता जैन एंव सुनीता अग्रवाल ने किया। इसके उपरॉंत सभी अतिथियों ने अपने भाषण में नर्मदापुरम टीम की तारीफ़ करते हुए बताया की पूरे राष्ट्र में नर्मदापुरम की चर्चा चल रही है । जो इतने कम समय कि बहुत जल्द कार्यकारिणी का गठन हो गया एंव राष्ट्रीय महामंत्री रामेश्वर जाट भारतीय मानव अधिकार आयोग की संपूर्ण जानकारी दी और बताया कि राष्ट्रीय कार्यलय नागदा में है जो बड़ी बड़ी समस्याओं का बहुत जल्द समाधान करता है। हम जो रूपये लेते है उससे कार्ड बनते है ओर आजीवन सदस्यता मिलती है अब हम सभी से अपेक्षा करते है कि मानव अधिकार आयोग सहकार ट्रस्ट के उद्देश्यों को पूरा करे, जिस थीम पर यह कार्य करता है, आप सभी करें। नारी उत्पीड़न , बाल विवाह पर रोक , भष्ट्रचार , आदि के बारे में जानकारी दी । समारोह में समस्त जिले के सदस्य उपस्थित रहे नर्मदापुर, बाबई , इटारसी , पिपारिया , बनखेड़ी , सिवनी मालवा , पचमढ़ी, टिमरनी, डोलारिया , आदि समाज सेवा के साथ साथ यह महत्वपूर्ण कार्यों को भी संचालित करें । कार्यक्रम के अंत में आभार शारदा जैन ने व्यक्त किया।