रिपोर्टर सीमा कैथवास
लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन 9 से 15 मई तक किया जाएगा। इस दौरान जिला स्तर सहित नगरीय निकायों, ग्राम पंचायत स्तर पर लाड़ली लक्ष्मी उत्सव सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर विशेष स्वरूचि भोज, आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्थापित पोषण मटके के माध्यम से जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए खाद्यान्न सामग्री प्राप्त की जाएगी। 9 मई को कक्षा 6 वी से 12 वी तक की लाड़ली लक्ष्मी क्लब की बैठक एवं इनडोर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। 10 मई को विभिन्न मापदंडो के आधार पर ग्राम पंचायतों को लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायत घोषित करना, उनकी बैठक तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 11 मई को लाड़ली बालिकाओं को वित्तीय, डिजिटल साक्षरता एवं साइबर क्राईम पर प्रशिक्षण, निबंध प्रतियोगिता, कविता पाठ आदि गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी। इसी तरह से 12 मई को लाड़ली बालिकाओं के स्वास्थ्य की जाँच, किशोरी स्वास्थ्य सुरक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित किये जाएगें। 13 मई को बालिकाओं को बैंक, डाकघर, पुलिस थाना, अनुविभागीय कार्यालय आदि स्थानो का भ्रमण कराया जाएगा साथ ही लोकगीत एवं बाद्य प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी। 14 मई को शिविर के माध्यम से बालिकाओं का ई-केवाईसी किया जाएगा तथा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी तथा 15 मई को शिक्षा एवं अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली 4 बालिकाओं का चयन कर चयनित लाड़ली बालिकाओं को जिले से बाहर प्रदेश में किसी ऐतिहासिक स्थान, नेशनल पार्क आदि का भ्रमण कराया जाएगा।