संवाददाता-भूनेश्वर केवट
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 07 मई 2023 को चौकी हिरदेनगर पुलिस को सूचना मिली की गांव सुकतरा से गंगोरा रोड पर एक गाडी़ क्षतिग्रस्त अवस्था में है जिसकी ड्राइवर सीट पर खुन से लथपथ व्यक्ति मरा पड़ा हैं। चौकी हिरदेनगर पुलिस टीम द्वारा सूचना पर तत्काल घटना स्थल पहुँच वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी प्रदान की गई। पुलिस अधीक्षक मंडला श्री रजत सकलेचा घटनास्थल सुकतरा गंगोरा रोड पर पहुंच पुलिस के अधिकारियों थाना प्रभारियों, एफएसएल टीम, फिंगरप्रिंट डाग स्काट प्रभारी को घटना स्थल के बारिकी से निरीक्षण करने एवं अज्ञात मृतक की शिनाख्त कर अज्ञात आरोपी की तलाश पताशाजी कर तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस की टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण के दौरान मिली जानकारी एवं कार में मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान शेख नजीम पिता अजीम जबलपुर हाल इंद्री टाटरी के रूप में हुई। पुलिस द्वारा उक्त सूचना मृतक के उनके परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों से पुलिस ने मृतक के दोस्तों एवं अन्य लोगो के संबंध के बारिकी से जानकारी हासिल की गई। मृतिका के पत्नी की रिपोर्ट पर से थाना महाराजपुर में हत्या एवं साक्ष्य छुपाने की धाराओं में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने हर एंगल से की जांच:-
प्रारंभिक विवेचना के दौरान पुलिस ने हत्या के सभी ऐंगल से जांच करना प्रारंभ किया। मुख्यरूप में पुलिस की टीमों ने जिस तरह से मृतक के बारे जानकारी प्राप्त हुई थी, मामला पैसो की लेन देन का या प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा था। जिसमें पुलिस टीम ने विवेचना के दौरान साक्ष्य एवं पुख्ता जानकारी हासिल की । प्राप्त तकनीकी जानकारी एवं साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मृतक के किसी महिला के साथ मिलने जुलने की जानकारी प्राप्त होने पर महिला को पुलिस टीम द्वारा (महिला अधिकारी की उपस्थिति में ) अभिरक्षा में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर महिला द्वारा बताया गया कि 4-5 माह पहले समूह में काम करते समय मेरी मृतक शेख नजीम मसूंरी इंद्री वाले जानू भांवरे एवं थानी भांवरे से जान पहचान हुई थी। काम के सिलसिले में मै मृतक के साथ कार में कई बार घर से मंडला आती जाती थी इस बीच हम दोनों के प्रेम प्रसंग हो गये थे किन्तु पिछले एक दो माह से मृतक द्वारा पत्नि बच्चों को छोड़कर शादी करने के लिये दबाव बनाने लगा था। तथा ब्लेक मेल करने लगा था जिस बात को लेकर परेशान हो गयी थी। इन्द्री गांव के जानू भांवरे और थानी भांवरे से मेरी पूर्व से पहचान होने तथा घूघरा के अभिषेक कुमार ठाकुर से समूह के काम से मेलजोल हुई थी। मैनें उक्त सभी को अपनी परेशानी बतायी थी। तथा हम सब लोगों ने बात कर शेख नजीम उर्फ बाबा को जान से मारने का प्लान बनाये थे। दिनांक 06/05/2023 को योजनानुसार मैनें शेख नजीम को मंडला में मिलने के लिये बुलाया था तथा हम दोनों उसकी कार में घूमने के लिये निकले मैने योजनानुसार नकावल रोड़ पर जानू भांवरे, थानी भांवरे को बुलाया और जो थानी भांवरे मोटर साईकिल से जानू भांवरे को लेकर मौके पर मिला वही पर अभिषेक ठाकुर अपने साथ एक अन्य व्यक्ति विक्कू उर्फ विकास जो घुघरा का था को लेकर आया। गुरारखेड़ा नकावल रोड़ पर सब लोग इकठ्ठा हुये और मृतक को नीचे पटक कर लाठी से मारपीट कर एवं अपने पास रखी लोहे की पाईप व लोहे के हथियार, वही पड़े पत्थर से मृतक के मूंह में मारा जिससे मृतक वही खेत में गिर गया और सिर फट गया तथा खून बहने लगा फिर हम सब ने उठाकर मृतक की कार में पीछे सीट पर लिटा दिया और घटना को एक्सीडेंट का रूप देने के लिये गंगोरा सुकतरा रोड़ पर ट्रेक्टर से खीचकर रोड़ किनारे नाली में धक्का दे दिया । जो प्राप्त साक्ष्य एवं जानकारी के आधार पर आरोपियों की तलाश किये अभिरक्षा में लेकर पूछताछ पर मृतक द्वारा प्रताड़ित किये जाने पर एक राय होकर घटना कारित करना स्वीकार किये जिन्हे पृथक-पृथक गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता हैं। मामले में फरार अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:-
1. जानू लाल भांवरे पिता कल्लू लाल भांवरे उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम इंद्री चौकी टाटरी ।
2. थानी लाल भांवरे पिता जगदीश प्रसाद भांवरे उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम इंद्री चौकी टाटरी
3. महिला आरोपी।
महत्वपूर्ण भूमिका अंधी हत्या के खुलासे में एसडीओपी मंडला अश्विनी कुमार एवं डीएसपी राहुल कटरे के नेतृत्व में निरीक्षक सुभाषचंद्र बघेल, उपनिरी. शक्ति सिंह यादव चौकी हिरदेनगर, सूबेदार योगेश राजपूत, उनि सौरभ गोगडे फिंगरप्रिंट, उनि. प्रीति वर्मा , उनि. रामकिशोर माथरे, सउनि सुरेश विजयवार, प्र.आर. महेश यादव, प्र.आर. देवीसिंह मार्को, आरक्षक अंशु तेकाम, रमेश सिंगरौरे , प्रियांस पाठक , अमित गरियार, जफ्फर खान, संतलाल उइके सुरेश भटेरे (सायबर सेल), अंकित ठाकुर म.आर. पुष्पा मरकाम, पूजा यादव, लीना चौधरी, चालक अमर सिंह, नविन कटौते, अजय उइके, आर चैन सिंह, वितेन्द्र शामिल रहें ।