कटनी ( 07 मई )- कलेक्टर अवि प्रसाद ने समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं के भंडारण कार्य में कोताही बरतने पर मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, कि रबी विपणन वर्ष 2023- 24 में गेहूं उपार्जन में गेहूं का भंडारण का दायित्व आपके पास है।, जिला प्रबंधक से तलब किए गए स्पष्टीकरण में कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा है, कि उपार्जित गेहूं को गोदामों की क्षमता के आधार पर गोदामों में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार प्राथमिकता क्रम से भंडारण का कार्य किया जाना है। लेकिन परिवहन कर्ताओं द्वारा उपार्जित समीक्षा बैठक के दौरान बताया गया कि चिन्हित गोदाम से अन्यत्र गोदाम में परिवहनकर्ताओं को मौखिक आदेश के आधार पर गेहूं का भंडारण कराया गया है।इस वजह से परिवहनकर्ताओं को गेहूं के परिवहन करने में भंडारण स्थल (गोदाम) को लेकर दुविधा की स्थिति निर्मित होने के कारण गेहूं का परिवहन प्रभावित हो रहा है।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, कि जिला प्रबंधक द्वारा शासन के निर्देशों के अनुरूप भंडारण कार्य नहीं कराया जाकर अपने पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही बरती जा रही है। जो अवांछनीय और अनुशासनहीनता का द्योतक है। इसलिए अपना स्पष्टीकरण समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें अन्यथा आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।