ग्राम पठरा के हनुमान धाम तालाब का होगा जीर्णोधार
कटनी। बड़वारा तहसील के ग्राम पठरा में हनुमान धाम समीप स्थित तालाब का जल्द जीर्णोद्धार कराया जायेगा। कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा तालाब जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए 22.52 लाख रुपए की राशि मनरेगा मद से स्वीकृत कर दी है।
*16 मार्च को भ्रमण दौरान दिया था आश्वासन*
उल्लेखनीय है कि गत 16 मार्च को बड़वारा तहसील के भ्रमण कार्यक्रम दौरान ग्राम पठरा पहुंचे
कलेक्टर श्री प्रसाद ग्रामीणों के साथ वहां पर स्थित तपोवन भूमि हनुमान धाम पहुंचे थे। जहां ग्रामीणों ने मंदिर के पास स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण की मांग कलेक्टर से की थी, जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने तालाब का निरीक्षण कर ग्रामीणों को तालाब के सौंदर्यीकरण का आश्वासन दिया था। अपने आश्वासन को महज डेढ़ माह में ही पूरा करते हुए कलेक्टर द्वारा हनुमान धाम तालाब जीर्णोधार की विस्तृत कार्ययोजना तैयार करा कर मनरेगा मद से 22.52 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। उक्त कार्य के क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत पठरा को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है।
*जल संकट से मिलेगी निजात, रोजगार भी मिलेगा*
ग्राम पंचायत पठरा में तालाब का जीर्णोधार होने से ग्रामीणों को न सिर्फ जल संकट से निजात मिलेगी। बल्कि भू जल संवर्धन के साथ साथ ग्रामीण श्रमिकों को रोजगार भी प्राप्त होगा। तालाब के जीर्णोधार के साथ घाट का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।