रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम/केसला । मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन बुधवार को खेल मैदान ग्राम पंचायत केसला में आयोजित किया गया। जिसमें 353 जोड़ों का विवाह संस्कार विधि विधान से हुआ। मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने वर्चुअली रूप से जुड़कर नव दंपत्तियों को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय संस्कृति में बेटियों का स्थान ऊंचा है। बेटी बोझ नहीं है। कन्यादान योजना के तहत जिनके विवाह हो रहे हैं ये जोड़े नई जिंदगी की शुरूआत कर रहे हैं। वर-वधु हमेंशा सुखी रहें। स्नेह प्रेम से रहें। यह विवाह आत्माओं का बंधन है। इससे दो परिवार जुड़ते हैं। सामूहिक विवाह योजना के इस अवसर पर सिवनी मालवा विधायक श्री प्रेम शंकर वर्मा, सोहागपुर विधायक श्री विजय पाल सिंह, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ गुरकरण सिंह, जिला पंचायत सीइओ श्री एसएस रावत, जनपद अध्यक्ष श्री गंगाराम उइके सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, सहित वर-वधु पक्ष के सैंकड़ों नागरिक शामिल रहे। विवाह संस्कार पंडित मन मोहन तिवारी, जनजातीय धर्माचार्य रेवाराम अहाके ने विधि विधान से विवाह संस्कार कराए। मंच से अतिथियों के द्वारा नव विवाहिताओं को 49 हजार रुपए राशी चेक का वितरण किया गया। अनेक समाजसेवियों ने नव दंपत्तियों को अपनी ओर से विभिन्न प्रकार की उपहार सामग्री प्रदान की।
कन्यादान योजना शासन की अभिनव पहल है : विधायक विजय पाल सिंह
सोहागपुर विधायक श्री विजय पाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री विवाह योजना मप्र शासन की एक अभिनव पहल है। योजना के तहत वधु को 49 हजार रुपये का चेक दिया जाता है। जिससे वह अपनी मर्जी की सामग्री क्रय कर सकेंं। खुशहाल जीवन जिएं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा बेटियों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिससे उनका जीवन खुशहाल हो रहा है। उन्होंने कहा कि पैसा एक्ट के माध्यम से संबल प्रदान जा रहा है।
कन्यादान योजना से सभी संप्रदायों के लोगों को लाभ : विधायक प्रेमशंकर वर्मा –
सिवनीमालवा विधायक श्री प्रेम शंकर वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या दान योजना किसी एक धर्म के लिए नहीं सभी धर्म संप्रदाय के लोगों के लिए है। यह मुख्यमंत्री श्री चौहान की एक अच्छी पहल है। इससे केसला क्षेत्र के आदिवासियों सहित 353 जोड़ों का विवाह हुआ है। इतना ही नहीं केसला ब्लाक के लिए मुख्यमंत्री ने 300 सड़कों की स्वीकृति दी है। शिक्षा की व्यवस्था की है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के साथ ही लाड़ली बहना योजना के माध्यम से महिलाएं लाभांवित हो रही हैं।
चाक चौबंद रही सभी व्यवस्थाए-
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में कन्या दान विवाह योजना के बेहतर आयोजन में एसडीएम इटारसी श्री मदन रघुवंशी, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती फरहीन, जनपद सीईओ वंदना कैथल के साथ ही अन्य अनेक अधिकारियों ने व्यवस्थाएं संभाली जिसमें मंच, बेदी निर्माण, पार्किंग, भोजन, पेयजल, कानून व्यवस्था, साफ सफाई, चेक वितरण, आदि की व्यवस्थाएं चाक चौबंद रही। संचालन श्रीमती आरती शर्मा ने किया।