*खरखरी नंबर 1 में हैंडपंपों और विलायत कला में पाइप लाइन में हुआ सुधार*
*छोटी से छोटी शिकायत के निराकरण को लेकर कलेक्टर बरत रहे गंभीर रुख
कटनी। अपने पास पहुंच रही हर छोटी से छोटी शिकायत के निराकरण को लेकर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा बरती जा रही गंभीरता की वजह से न सिर्फ जनता को समस्याओं से निजात मिल रहा है, बल्कि प्रशासन के प्रति जनता के विश्वास में भी बढ़त हो रही है।
*बंद पड़े 3 हैंडपंप में हुआ सुधार*
इसी क्रम में कटनी विकासखंड के ग्राम खरखरी क्रमांक 1 में बिगड़े पड़े तीन हैंडपंपों के सुधार और गहारीकरण की मांग की जानकारी जैसे ही कलेक्टर अवि प्रसाद तक पहुंची। उनके द्वारा इनके तत्काल सुधार के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए गए। निर्देशों के परिपालन में विभाग द्वारा इस दिशा में तत्काल टीम भेजकर बिगड़े पड़े तीनों हैंडपंपों का सुधार कार्य करा कर उसे प्रारंभ कर दिया गया। जिससे गर्मी के मौसम में अब क्षेत्रवासियों को जलसंकट से निजात मिलेगी।
*विलायतकला में टूटी पड़ी पाइप लाइन की कराई गई मरम्मत*
वहीं दूसरी ओर बड़वारा विकासखंड के ग्राम विलायत कला में पाइप लाइन टूटे होने से जल रिसाव के कारण पेयजल की बर्बादी होने तथा लोगों तक पानी न पहुंचने की जानकारी एक ग्रामीण द्वारा की गई शिकायत के माध्यम से कलेक्टर एवम् अध्यक्ष जिला जल एवम् स्वच्छता समिति अवि प्रसाद तक पहुंची। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश महाप्रबंधक मध्य प्रदेश जल निगम मर्यादित परियोजना इकाई जबलपुर को दिए थे। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के परिपालन में महाप्रबंधक जल निगम मर्यादित परियोजना इकाई द्वारा तत्काल मौके पर दल भेजकर जांच कराई गई। साथ ही फूटी पड़ी पाइप लाइन में आवश्यक सुधार कार्य करा कर पेयजल आपूर्ति बहाल की गई।