कटनी (03 मई ) – मध्यप्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ जिला कटनी द्वारा 3 मई से अनिश्चिित कालीन कार्यबंद प्रदेशव्यापी आंदोलन किये जाने हेतुअवगत कराया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रदीप मुड़िया ने बताया कि चिकित्सकों की अनिश्चित कालीन हड़ताल से उपजी समस्याओं के निराकरण एवं मरीजों की सुविधा की दृष्टि से कटनी जिले के जिला चिकित्सालय सहित जिले में संचालित शासकीय अन्य संस्थाओं में आयुष चिकित्सा अधिकारी एवं सी.एच.ओ तथा बंघपत्र चिकित्सकों की आगामी आदेश तक डयूटी लगाकर वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। जिससे स्वास्थ्य संस्थाओं में आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। जिला अस्पताल एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई पुुख्ता व्यवस्था की वजह से मरीजों को उपचार एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ हड़ताल के दौरान भी प्राप्त हो रहा है।
इसके साथ ही साथ आयुष्मान योजना से जुडे हुये अस्पतालों चांडक, वर्धमान, धर्मलोक, गुरूकृपा, एम.जी.एम, जी.जी.नर्सिंग होम के संचालको के अलावा रेलवे अस्पताल आर्डिनेंस फैक्ट्री अस्पताल कटनी व एसीसी कैमोर को संस्था में आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया है। ताकि इन अस्पतालों में भी आवश्कतानुसार जरूरतमंद मरीज अपना ईलाज करा सके।
*आयुष्मान भारत योजना में अनुबंधित निजी अस्पताल में चिकित्सक एवं बिस्तर संख्या*
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रदीप मुड़िया ने बताया कि जिले में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अनुबंधित निजी अस्पताल चांडक हास्पिटल में 3 चिकित्सक तथा 45 बिस्तर है। इसी तरह वर्धमान हास्पिटल में में 3 चिकित्सक एवं 25 बिस्तर, धर्मलोक हास्पिटल में 10 चिकित्सक तथा 100 बिस्तर, गुरूकृपा हाॅस्पिटल में 2 चिकित्सक एवं 25 बिस्तर, एम.जी.एम हास्पिटल में 10 चिकित्सक तथा 100 बिस्तर एवं जी.जी.नर्सिंग होम में 2 चिकित्सक एवं 45 बिस्तर की सुविधा उपलब्ध है। आवश्यकतानुसार उपरोक्त अस्पतालों मंे स्वास्थ्य सुविधांए प्राप्त की जा सकती है।
इसी तरह रेल्वे हाॅस्पिटल में 2 चिकित्सक एवं 20 बिस्तर, आर्डिनेंस फैक्ट्री हाॅस्पिटल में 2 चिकित्सक एवं 20 बिस्तर तथा ए.सी.सी कैमोर हाॅस्पिटल में भी 2 चिकित्सकों के साथ 20 बिस्तरों की संख्या उपलब्ध है।
*917 मरीजों को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवांए*
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रदीप मुड़िया ने बताया कि शासकीय संस्थाओं में बंधपत्र एवं 12 संविदा चिकित्सकों द्वारा जिले में स्वास्थ्य सुविधांए प्रदान की जा रही है। सी.एच.सी रीठी के अंतर्गत उपचाररत मरीज 75, बहोरीबंद में 136, बडवारा में 49, उमरियापान मे 94, बरही 65, कन्हवारा 86, सिविल अस्पताल में 88 तथा जिला चिकित्सालय में 324 कुल 917 मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं में गुणवत्ता पूर्वक प्रदान की जा रही है। मरीज भी अपना इलाज चिकित्सकों के माध्यम से करा रहे है।