रिपोर्टर शैलेष पाठक
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन में अति पुलिस
अधीक्षक मनोज केडिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में
वाहन चोरी रोकने एवं वाहन चोरी करने वाले अपराधियों की धरपकड करने के आदेश दिए थे। निरीक्षक अजय बहादुर सिंह थाना प्रभारी कोतवाली कटनी के नेतृत्व में संयुक्त टीम का गठन कर प्रभावी कार्यवाही किए जाने संबंधी निर्देश दिये गये है।
इसी तारतम्य में थाना प्रभारी कोतवाली अजय बहादुर सिंह व उनकी टीम के द्वारा लगातार
क्षेत्र में अपने मुखविर तंत्र को सक्रिय किया। सुभाष चौक शुट फायनेंस कंपनी के सामने
कटनी से होण्डा साईन एमपी 21 एमई 5244 कीमत करीब 75000 रू एवं कपडा बाजार कटनी से स्प्लेन्डर प्लस कीमती 10 हजार रू को अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट पर कोतवाली में की गई। आरोपी आशीष कुशवाहा (मौर्या) पिता नत्थूराम कुशवाहा उम्र 19 वर्ष निवासी मैगरा कन्हवारा थाना विजयराघवगढ जिला कटनी के से उक्त दोनो मोटर
सायकिल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपी का नाम आशीष कुशवाहा (मौर्या) पिता नत्थूराम कुशवाहा उम्र 19 वर्ष निवासी छैगरा कन्हवारा थाना विजयराघोगढ है।
पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका थाना प्रभारी निरी. अजय बहादुर सिंह के निर्देशन में सउनि शशिभूषण दुबे, सउनि कप्तान सिंह, प्र.आर नीरज तिवारी, शिवशंकर दुबे, अरूण पाण्डेय, वीरेन्द्र सिंह, अनिल सेंगर, पुष्पराज सिंड. आर. मोतीलाल गोले, मंसूर हुसैन, दिनेश सैन, मोहन मण्डलोई की अहम भूमिका रही।