गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
विदिशा में विद्युत मंडल में अधिकारियों की मनमर्जी से परेशान होकर ठेकेदार यूनियन ने एक ज्ञापन सोफा और उन्होंने विद्युत मंडल में चल रहे नियम विरुद्ध कामों को बंद कराने की मांग की।
आज विदिशा में विद्युत मंडल के ठेकेदारों ने शाम को विद्युत मंडल के एस ई के दफ्तर पहुंचे, जहा उन्होंने विद्युत मंडल के एस ई सुनील खरे को ज्ञापन सौंपते हुए विद्युत मंडल में चल रही अधिकारियों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की , उनका कहना था कि विद्युत मंडल में नियम विरुद्ध काम हो रहा है उन कामों को रोका जाए , टेंडर प्रक्रिया को अपनाया जाए छोटे से छोटे कामों का भी टेंडर निकाला जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
ठेकेदार रूप सिंह ने बताया कि अधिकारी मनमर्जी से नियम विरुद्ध काम कर रहे है अपनी पसंद के ठेकेदारों को आंधियां जा रहा है जबकि और भी ठेकेदारों के लिए ऑनलाइन फिटकिरी हजार की जाती है ठेकेदारों को यह समझ में नहीं आ पा रहा है
कि वह ऑनलाइन काम करे या ऑफलाइन काम करे जो भी ऑफलाइन काम हो रहा चाहे जो ऑफलाइन कालोनी के काम हो पांच पर्सेंट 3 पर्सेंट पर काम हो रहा है उनमें जयपुर के लिए चल रही है कि ठेकेदारों को लिए 3 महीने के लिए परेशान किया जाता है जैसे-तैसे एक जगह से फाइल आगे बढ़ती है तो आगे फाइल रुक जाती है । इन सबके कारण हम ठेकेदार परेशान है । इसी को लेकर आज ज्ञापन सौंपा है ।
ठेकेदार सुनील चोकसे ने बताया कि विद्युत मंडल में मनमर्जी से काम कर आई जा रहा है हमने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है विद्युत मंडल के अधिकारी नियम से और टेंडर प्रक्रिया से काम कराए । कोई भी छोटा सा काम हो या बड़ा काम सब कामों के टेंडर प्रक्रिया के द्वारा ही कराए जाए । इसी को लेकर विद्युत मंडल की ऐसी सुनील खरे को ज्ञापन सौंपा है उन्होंने आश्वासन दिया है कि अभी तक विद्युत मंडल में जो चल रहा था उसको बंद करके नियम से ही काम कराए जायेंगे ।
जेके24*7न्यूज से रूपसिंह यादव विदिशा