रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
चंदौली। स्थानीय क्षेत्र के एक निजी विद्यालय मे लोक विद्यार्थी शिक्षक एसोसिएशन की जिला स्तरीय वार्षिक बैठक संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके की गई। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष गुलाब सिंह मौर्य ने उपस्थित विद्यालय प्रबंधकों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि प्राइवेट विद्यालयों की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन बहुत लचर होती जा रही है।सरकार से किसी भी अनुदान की आशा नहीं है। उन्होंने संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए कहा कि संगठन के माध्यम से हम अपने हक की लड़ाई आगे तक लड़ सकते हैं, जिसके लिए आप सभी को मिलकर के संगठन को मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि आरटीई के तहत स्कूलों को मिलने वाली राशि संपूर्ण रूप से नहीं मिला। जिससे विद्यालयों के समक्ष अनेक प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं । जबकि पहले से ही कोरोना ने ग्रामीण प्राइवेट स्कूलों की कमर तोड़ दी है। वही संगठन के प्रदेश महामंत्री पारसनाथ मौर्य ने कहा कि बहुत जल्द संगठन के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदौली से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। आवश्यकता पड़ी तो लखनऊ चलकर इन सभी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री जी को पत्रक सौंपा जाएगा। इस अवसर पर विष्णु विश्वकर्मा, देवी दयाल,राजेश श्रीवास्तव, गुरुचरन चौहान,पवन कुमार चौबे, मनोज, शैलेंद्र,अमित पांडेय, पंकज यादव,मुरारी प्रसाद सहित आदि प्रबंधक गण उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष अंजनी कुमार चौबे ने किया।