रिपोर्टर सीमा कैथवास
सिवनी मालवा। नर्मदापुरम के तहसील कार्यालय सिवनी मालवा में पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं किसानों के साथ कलेक्टर नर्मदापुरम के नाम अनुविभागीय अधिकारी महोदय सिवनी मालवा को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया कि 29 व 30 अप्रैल शनिवार रविवार को सिवनी मालवा तहसील के कई ग्रामों में आंधी तूफान अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से ग्रीष्मकालीन मूंग मक्का एवं नदी नालों में बाढ़ के कारण नष्ट हुई डंगर बाड़ियों को अतिशीघ्र सर्वे कराकर मुआवजा एवं फसल बीमा राशि दिलवाए जाने एवं सोसाइटी के द्वारा गेहूं, चना खरीदी पर वसूली किए गए ऋण पर ब्याज नहीं लगाए जाने के विषय में ज्ञापन में लिखा कि शिवनी मालवा तहसील कृषि प्रधान क्षेत्र होने के कारण यहां पर किसानों द्वारा ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं मक्का की बोनी की गई है 29-30 अप्रैल को आंधी तूफान अतिवृष्टि ओलावृष्टि होने से फसलें एवं खरबूज तरबूज तथा ककड़ी पूर्णता नष्ट हो गई है। तेज हवाएं आंधी तूफान के कारण गरीबों के मकान के कवेलू एवं छप्पर उड़ने के कारण भारी नुकसान हो गया है। कृषि क्षेत्रों के कारण खेतों में लगे फलदार वृक्षों के फल आंधी तूफान तेज हवाओं के कारण गिरने से फलों का भारी नुकसान हुआ है । भारी नुकसान होने वाले गांव तोरणिया , रूपादेह भिलाड़िया कला, झकलाए, चतरखेड़ा, कुसुमकोई, हरसूल, चापड़ा, ग्रहण जाट, गुराडिया, वासानिया कला इन ग्रामों के अलावा तहसील के कई ग्रामों में जहां अतिवृष्टि ओलावृष्टि आंधी तूफान एवं तेज हवाओं के कारण फसलों डंगर बाडियो गरीबों के मकान को जो पूर्णता क्षति हुई है। उनका शीघ्र अति शीघ्र सर्वे करवाकर किसानों एवं प्रभावित लोगों को मुआवजा एवं बीमा की राशि शीघ्र दिलाने की कृपा करें। सरकार के द्वारा सोसाइटी खरीदी गई रवि की फसल गेहूं एवं चने की राशि में से किसानों का जो ऋण बकाया था । उसकी वसूली कर ली गई है परंतु उसे जमा कर किसानों के खाते को ऋण मुक्त नहीं किया गया है। एवं ऋण की राशि वसूली करने के पश्चात भी सरकार के द्वारा उस पर ब्याज वसूल किया जा रहा है। यह विसंगति ध्यान में लाई जाने के पश्चात इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि के कारण किसानों को हुई क्षति को देखते हुए ब्याज माफ किया जावे ।