कटनी( 01 मई )- लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन 02 मई को किया जाना है। कलेक्टर अवि प्रसाद नें जिले में जिला स्तर, नगर परिषद स्तर, गाम पंचायतों एवं आंगनबाडी केन्द्रों में संबंधित विभाग के माध्यम से कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने के निर्देश प्रदान किये है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने आदेश जारी कर लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के तहत प्रातः 10 से 11 बजे तक लाडली लक्ष्मी वाटिका में जनप्रतिनिधियों एवं लाडली बालिकाओं द्वारा वृक्षारोपण कराने का दायित्व महिला एवं बाल विकास विभाग एवं नगर निगम को तथा ग्राम पंचायत, आंगनबाडी केन्द्रों सार्वजनिक स्थानों हेतु पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा नगर निगम कटनी को दायित्व प्रदान किया है।
प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक लाडली लक्ष्मी उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बस स्टेंण्ड स्थित नगर निगम के ऑडिटोरियम में किये जाने तथा कार्यक्रम के दौरान लाडली लक्ष्मी बालिकाओं का सम्मान एवं प्रमाण-पत्र वितरण हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग एवं नगर निगम को दायित्व सौपा गया है
नगर परिषद बरही, कैमोर विजयराघवगढ हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग एवं संबंधित नगरीय निकाय के साथ ही जिले की समस्त 407 ग्राम पंचायतों एवं 1712 आंगनबाड़ी केन्द्रों में लाडली लक्ष्मी बालिकाओं का सम्मेलन, सम्मान, विशेष कन्या भोज स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराने हेतु पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश प्रदान किये गए है।
दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय लाड़ली उत्सव का सीधा प्रसारण जिला स्तरीय व नगर परिषद एवं समस्त ग्राम पंचायतों और समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में किया जायेगा। कटनी एन.आई.सी कक्ष में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण मंे लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं की सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगरनिगम कटनी एवं संबंधित नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक जिले के समस्त 1712 आंगनबाड़ी केन्द्रों में लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं हेतु विशेष कन्या भोज का आयोजन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय आंगनबाड़ी केन्द्र मंे आयोजित कन्या भोज मंे सहभागिता की जावेगी। इस हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया गया है।
पीले चांवल बांटकर दिया जा रहा निमंत्रण
लाड़ली लक्ष्मी उत्सव 2 मई के लिए जिला, नगरीय निकाय एवं गांव -गांव दीवार लेखन कर लागों को प्रेरित किया जा रहा है इसके साथ ही जनप्रतिनिधि, अधिकारी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक द्वारा लाडली बालिकाओं के घर घर जाकर पीले चावल देकर उन्हे निमंत्रण दिया जा रहा है।