कटनी (28 अप्रैल ) – ग्रीष्मकालीन पेयजल व्यवस्था हेतु स्थापित जिला स्तरीय पेयजल कन्ट्रोल रूम का शुक्रवार को कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की जाकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गए।
कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए नागरिकों की पेयजल आपूर्ति संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु विगत 24 अप्रैल से जिला स्तरीय पेयजल कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल में शुक्रवार तक चार दिवस में कुल 52 शिकायतें प्राप्त हुई।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा प्राप्त शुक्रवार को कंट्रोल रूम मे प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की गई। जिसमें डीसीसी कन्ट्रोल रूम हेतु चिन्हित शिकायतों में से 17 शिकायतों में प्रतिवेदन अप्राप्त होना एवं 08 शिकायतों फालोअप हेतु लंबित पाई गई। प्राप्त शिकायतों के निराकरण की गति धीमी होनें पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा पेयजल कन्ट्रोल रूम मे संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारी को निर्धारित दिवस में समय-सीमा अनुसार उपस्थित होकर शिकायतों का त्वरित निराकरण कराये जाने के निर्देश दिए गए। समीक्षा के दौरान शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिये जाने एवं त्वरित निराकरण नहीं किये जाने पर कार्यपालन यंत्री पीएचई कटनी को अप्रसन्नता पत्र जारी करनें एवं प्राप्त शिकायतों की सतत मानीटरिंग किये जाने के निर्देश दिये गये ।