कटनी (28 अप्रैल ) – कटनी जिले की बहोरीबंद एवम् रीठी तहसील क्षेत्र की गंभीर पेयजल संकट की स्थिति से निपटने के लिए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा विशेष पहल करते हुए बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी सहित बहोरीबंद के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं जिले के अधिकारियों की बैठक आयोजित कर पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए पूर्व से ही प्रयास शुरू किये जाकर पेजयल परिवहन की कार्ययोजना बनाई थी। जिसमें आने वाले व्यय 1 करोड़ 5 हजार 900 रुपए की राशि उपलब्ध कराने की मांग कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा राहत आयुक्त, मध्यप्रदेश शासन राहत भवन मंत्रालय भोपाल से की गई है।
बहोरीबंद विधायक ने की थी मांग, प्रभारी मंत्री ने भी जारी किए पत्र
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा बहोरीबंद और रीठी तहसील क्षेत्र के पेयजल संकट से निपटने की गई राशि की मांग के संबंध में जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा को अवगत कराते हुए बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडे द्वारा उक्त राशि की मांग प्रदेश शासन से की थी। जिस पर प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने राजस्व एवम् परिवहन मंत्री मध्य प्रदेश शासन तथा राहत आयुक्त मध्य प्रदेश शासन को उक्त राशि कटनी जिले को उपलब्ध कराने के लिए आदेश जारी करने पत्र लिखा है।
टैंकरों के माध्यम से बुझाई जायेगी प्यास
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना में बहोरीबंद तहसील के 22 और रीठी तहसील के 35 गांवों में गर्मी के मौसम में जल संकट के मद्देनजर 1 मई 2023 से 30 जून 2023 तक ट्रैक्टर टैंकर के माध्यम से पानी का परिवहन किया जाएगा। जिसके लिए कुल 1 करोड़ 5 हजार 900 रुपए की राशि व्यय होगी। उक्त राशि उपलब्ध कराने राहत आयुक्त मध्य प्रदेश शासन से मांग की गई है।