कटनी (28 अप्रैल) – कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को बहोरीबंद के देवरी तिंगवा ग्राम निवासी दृष्टिबाधित कृष्णा चौधरी एवं उसकी माता प्रेमबाई चौधरी को बहोरीबंद विधायक श्री प्रणय प्रभात पाण्डेय एवं जिला कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा कृषि कार्य हेतु बहोरीबंद तालाब के कृषि योग्य भूमि के 2 एकड़ के पट्टे की प्रति सौंपी गई।
विदित हो कि दृष्टिबाधित कृष्णा एवं उसके परिवार के जीविकोपार्जन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद के प्रयासों से अनुविभागीय अधिकारी जलसंसाधन उपसंभाग द्वारा बहोरीबंद जलाशय की तल भूमि मे फसल वर्ष
2022-23 हेतु उड़द फसल के लिए 2 एकड़ का पट्टा में सिंचाई अधिनियम के प्रावधानों के तहत आबंटित किया गया है।
*कृष्णा के परिवार को मिलेगा आय का साधन – विधायक प्रणय पाण्डेय*
विधायक बहोरीबंद श्री प्रणय प्रभात पाण्डेय ने कलेक्टर अवि प्रसाद के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि दृष्टिबाधित कृष्णा की आंखों की रोशनी वापस लानें हेतु पूर्व में भी कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा गंभीर प्रयास किये जा चुक है। कृष्णा के भविष्य को सुरक्षित रखनें एवं परिवार की आय के साधन को दृष्टिगत रखते हुए सार्थक पहल की जाकर दो एकड़ की सिंचिंत जमीन पट्टा देवरी ग्राम में दिया गया है। जिसमें उसके पिताजी खेती कर अपने परिवार का जीवन यापन कर सकेेगे।
*दृष्टिबाधित कृष्णा के लिए प्रयास निरंतर जारी*
कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के जरूरतमंद दिव्यांग बच्चों को चिन्हित कर उनकी परिस्थिति के हिसाब से हर संभव मदद किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी तारतम्य में विकासखण्ड बहोरीबंद के ग्राम तिंगवा निवासी दृष्टिबाधित कृष्णा का पूर्व में चिकित्सकीय उपचार कराया जा चुका है। कृष्णाा की आखों की रोशनी वापस लानें हेतु उसे हैदराबाद भी भेजा गया। किन्तु उसमें सफलता प्राप्त नहीं हो सकी। जिला प्रशासन द्वारा कृष्णा के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है। उसकी संगीत शिक्षा को आगेे बढाने हेतु संगीत शिक्षक मनमोहन शर्मा के माध्यम से कृष्णा को नियमित रूप से संगीत की शिक्षा दी जा रही है। वहीं कृष्णा के परिवार को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करनें के उद्देश्य से बहोरीबंद जलाशय की तल भूमि की फसल वर्ष 2022-23 हेतु 2 एकड़ का पट्टा कृष्णा एवं उसके माता पिता को सौपा गया।
*कृष्णा में सीखनें की ललक*
कृष्णा के संगीत शिक्षक मनमोहन शर्मा ने बताया कि आकाशवाणी ऑल रेडियो जबलपुर से बुदेलखण्डी लोकगीत गाते है। कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर वे कृष्णा को संगीत की शिक्षा प्रदान कर रहे है। उनका कहना है कि कृष्णा को लोक संगीत पर रूची है और उसमें सीखने की भी ललक है। कृष्णा को गाने के साथ -साथ वादन की शिक्षा भी दी जा रही है। हमारा सही प्रयास रहेगा कि कृष्णा जिस तरह तिंगवां से कलेक्टर अवि प्रसाद तक पहुंचा है वैसे ही वह दिल्ली तक पहुंच सके।