रिपोर्टर शुभम सहारे
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में गत दिवस महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों में लक्ष्य पूर्ति, विभागीय रिपोर्ट, दोनों विभागों के विसंगति वाले डेटा में सुधार, संस्थागत प्रसव, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर करने की दिशा में किये जा रहे कार्यों आदि की विस्तृत समीक्षा की गई और दोनों विभागों के अमले को बेहतर आपसी समन्वय स्थापित करते हुये अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये । बैठक में स्वास्थ्य संस्थाओं में यूरिन टेस्ट किट की उपलब्धता के संबंध में भी समीक्षा की गई। इस समीक्षा में गर्भवती महिलाओं का एनीमिया मैनेजमेंट हाई रिस्क का चिन्हांकन, शिशु मृत्यु के कारणों की समीक्षा तथा शिशु मृत्यु की वर्बल एटॉप्सी करने के लिये विकासखण्डों के बी.एम.ओ. को निर्देशित किया गया । शिशु मृत्यु के अन्य कारण में ज्वांडिश, प्रिमेच्योर डिलेवरी, स्तनपान से संबंधित कारणों आदि का उल्लेख पाया गया । जिनमें सुधार करने के लिये सभी बी.एम.ओ.को निर्देश दिये गये हैं। बैठक में लक्ष्य एवं एनक्वॉश कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई तथा जिन डिलेवरी पॉइंट से स्वास्थ्य संस्थाओं में रैफरल अधिक हो रहे हैं, उन्हें कम करने के प्रयास करने के लिये बी.एम.ओ को निर्देशित किया गया है।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने निर्देश दिये कि मेम और सेम बच्चों के चिन्हांकन का कार्य ठीक ढंग से करें और उनके समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। कुछ आंगनबाड़ियों में सेम एवं मेम के जीरो बच्चों का चिन्हांकन पाया गया है, जिसमें सुधार किये जाने की आवश्यकता है । समीक्षा के दौरान पाया गया कि स्वास्थ्य संस्थाओं में ए.एन.सी.चेकअप एवं यूरिन टेस्ट कम होना परिलक्षित हो रहा है, जिसे शत-प्रतिशत किये जाने के निर्देश दिये गये । आशा कार्यकर्ता द्वारा डायरी में एल.एम.पी. की दिनांक को भरा जाना नहीं पाये जाने की जानकारी सामने आने पर उन्होंने बी.सी.एम.के माध्यम से आशा कार्यकर्ता द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं के शत-प्रतिशत एल.एम.पी.की दिनांक भराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में अंतरा फाउंडेशन द्वारा जिले के विकासखण्डों के अंतर्गत स्वास्थ्य संस्थाओं में क्षेत्र भ्रमण के दौरान दोनों विभागों के राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विभागीय रिपोर्ट में पाई गई विसंगतियों के संबंध में अवगत कराया गया। जिसमें ए.एन.सी. अर्ली रजिस्ट्रेशन, 4-ए.एन.सी.चेकअप एवं पूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम में दोनों विभागों की रिपोर्ट के डाटा में अंतर होने की जानकारी दी गई। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती पटले ने दोनों विभागों के कर्मचारियों को एक साथ बैठक कर विसंगति वाले डाटा में सुधार कर रिपोर्ट में समानता लाने के निर्देश दिये हैं। इस समीक्षा बैठक में सी.एम.एच.ओ.डॉ.जी.सी.चौरसिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती कल्पना तिवारी, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास डॉ. मोनिका बिसेन सहित स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी कार्यक्रम अधिकारी एवं अंतरा फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।