कटनी( 27 अप्रैल )- मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धरमिन्दर सिंह राठौड के मार्गदर्शन में जिला जेल कटनी में निरूद्ध बंदियों का स्वास्थ्य संबंधी चिकित्सीय परीक्षण कराये जाने, आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराये जाने तथा बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से गुरुवार को जिला जेल कटनी में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सह विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया।
इस विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि धरमिन्दर सिंह राठौड प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा श्री रविन्दर सिंह प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा विशेष न्यायाधीश, श्री आशुतोष मिश्र जिला न्यायाधीश, श्री निलेश कुमार जिरेती सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी, श्री विकास चौहान मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, श्री नदीम जावेद खान जिला रजिस्टार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार मुढि़या, सिविल सर्जन श्री यशवंत वर्मा, श्री प्रभात चतुर्वेदी जेल अधीक्षक, जेलर डॉ. समता तिवारी एवं डॉक्टर्स की टीम की उपस्थिति में सरस्वती माँ की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात् अतिथियों का जेल अधीक्षक श्री प्रभात चतुर्वेदी के द्वारा स्वागत किया गया।
आंखों का परीक्षण कर आवश्यकतानुसार तत्काल चश्मा भी उपलब्ध कराये गए व विकलांग कैदी की सुविधा के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जिला जेल कटनी को 01 नग ट्राई साइकिल भी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी की ओर से श्री अनुज कुमार चंसोरिया जिला विधिक सहायता अधिकारी, पैनल अधिवक्ता श्रीमती मीना सिंह बघेल व श्री श्रीनिवास पाण्डेय तथा पैरालीगल वालेंटियर्स श्रीमती आराधना तिवारी व श्री रवि नामदेव के द्वारा बंदियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा तथा 03 बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता भी उपलब्ध कराई गई।
आज दिनांक को आयोजित किए गए कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्रीमती समता तिवारी के द्वारा एवं आभार प्रदर्शन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री निलेश कुमार जिरेती के द्वारा किया गया।