कन्नौज बताते चलें विगत दिनों में यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट का परीक्षा फल घोषित कर दिया है तब से बधाई देने का सिलसिला जारी है इसी बीच हसेरन स्थित श्री सत्यदेव आनंद महिला विद्यापीठ इंटर कॉलेज में छात्रों ने ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया शिक्षकों ने मेधावी छात्रों के घर जाकर उनको दी शुभकामनाएं छात्र के अभिभावक ने बताया की हम लोग एक ग्रहथ तथा ग्रामीण हैं फिर भी अपने बच्चों की पढ़ाई के प्रति हमेशा जागरूक रहते हैं उसी का परिणाम आज हमें देखने को मिल रहा है बताते चलें सत्यदेव विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा अर्पिता शर्मा ने 500 में से 460 अंक प्राप्त किए हैं जो 92% है इनके पिता राजेश शर्मा तथा माता रीता शर्मा के अलावा दो भाई और दो बहन हैं तथा हाई स्कूल में देवराज अग्निहोत्री ने 600 में 560 अंक प्राप्त किए जो 93% हैं इन छात्रों ने विद्यालय के साथ-साथ ब्लॉक में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है छात्र देवराज ने बताया कि वह भविष्य में शिक्षक बनना चाहता है वही इंटरमीडिएट की टॉपर अर्पिता शर्मा का सपना है कि वह आर्मी में जाएगी विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को माला पहनाकर उनका मुंह मीठा कराया तथा उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी इस मौके पर विवेक शुक्ला,
अजय राजपूत, आशीष शुक्ला, राहुल शुक्ला, अलंकार राजपूत,
राम कुशवाह के अलावा राजवीर साक्य आदि शिक्षक उपस्थित रहे
कन्नौज से जिला क्राइम रिपोर्टर अजय राजपूत की रिपोर्ट