मयंक जैन जिला ब्यूरो चीफ
जबेरा। कलेक्टर मयंक अग्रवाल आज दोपहर जबेरा पहुंचे। उन्होंने यहां पर ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर सभी से परिचय प्राप्त किया और विभागीय गतिविधियों की जानकारी लेकर समुचित दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम अविनाश रावत विशेष रूप से मौजूद रहे।
कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने जनपद सभागार में आयोजित इस बैठक में पेयजल के संबंध में जानकारी लेते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जल निगम के अधिकारियों से पेयजल समस्या ग्रस्त संभावित ग्रामों के संबंध में चर्चा कर समुचित पेयजल व्यवस्था करने के लिए कहा, यहां पर 17 गांव के संबंध में अवगत कराया गया। जल निगम के द्वारा बताया गया कि यहां पर इन 17 गांव में से 07 गांव में पेयजल की आपूर्ति उनके द्वारा की जा रही है। कलेक्टर ने एसडीएम श्री रावत से कहा कि जनपद और जल निगम तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की संयुक्त बैठक पंचायत सचिवों के साथ कल कर ली जाए और सुगम पेयजल व्यवस्था, सभी स्थानों पर सुनिश्चित करा ली जाए। बैठक में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से कहा गया कि यहां पर सिंचाई जलाशय के लिए साइट चयन कर प्रस्तावित किया जाए। उन्होंने मत्स्य विभाग के अधिकारी से मतस्य गतिविधियों तालाबों और पट्टो के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए तदनुसार कार्रवाई के लिए कहा।
कृषि विभाग के अधिकारियों से कृषि गतिविधियों और खाद भंडारण उठाव आदि की जानकारी लेकर समुचित कार्रवाई समय सीमा में करने के निर्देश दिए गए। उद्यानिकी विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि बैंकों द्वारा प्रस्तुत प्रकरणों में से 2 प्रकरण स्वीकृत कर दिए गए हैं, एक नर्सरी होने की जानकारी दी गई। इस दौरान लेबर इंस्पेक्टर ने संबल योजना के तहत अनुग्रह राशि के संबंध में पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर मात्र 8 प्रकरण लंबित हैं जिनका निराकरण भी करा लिया जाएगा सीएम हेल्पलाइन के संबंध में भी जानकारी दी।
बैठक में होम्योपैथिक चिकित्सक द्वारा जबेरा जनपद क्षेत्र में स्वास्थ्य गतिविधियों के साथ ही नोहटा में आयोजित विशाल शिविर की जानकारी प्रेजेंटेशन द्वारा दी गई। कलेक्टर ने उनके द्वारा की गई गतिविधियों की सराहना की।
कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने लाडली बहना योजना के संबंध में समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि 04 दिन शेष है, वह सभी उन सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें, जो अभी शेष रह गए हैं। उन्होंने कहा आवश्यक होने पर घरों पर भी संपर्क कर उनकी कार्यवाही करा ली जाए। फूड विभाग के अधिकारियों ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित होने वाले खाद्यान्न की पूरी जानकारी दी गई। बैठक में सभी संबंधित मौजूद अधिकारियों में अपने विभागीय गतिविधियों से अवगत कराया।
बैठक में तहसीलदार डॉ. विवेक व्यास सीईओ जनपद पंचायत डॉ रामेश्वर पटेल रेंजर आश्रय उपाध्याय नायब तहसीलदार नीलू वागरी और राकेश अहिरवार, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर डीके राय, इंजीनियर एनके. अहिरवार, इंजीनियर लोक निर्माण विभाग श्री जैन सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।