नगरपालिका अध्यक्ष, सीएमओ और इंजीनियर की उपस्थिति में रंगमंच के लिए किया था भूमिपूजन,
कुछ पत्रकार बने पत्रकारों एवं आम जन की सुविधा के दुश्मन
जनहिताय के लिए बनने वाले रंगमंच पर पर गहराया विवाद,
सिहोरा-सिहोरा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सिहोरा तहसील प्रांगण वार्ड नम्बर 10 में नगर के पत्रकारों द्वारा बहुत समय से एक रंगमंच की निर्माण की मांग की जा रही थी नगरपालिका के बजट सत्र के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी के संज्ञान में इस बात को पत्रकारों द्वारा रखा गया जिस पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संध्या दिलीप दुबे ने भी विचार करने की बात कही थी वही बजट पेश होने के दूसरे दिन मुख्य नगरपालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे पार्षद लीला सुप्पी बर्मन एवं इंजीनियर आर पी शुक्ला की उपस्थिति में मंगलवार 18 अप्रैल को एक साधारण भूमि पूजन कर जमीन संरक्षित करने के उद्देश्य किया गया जिस पर नगर के ही कुछ बुद्विजीवियों ने तहसीलदार पूजा भोरहरि को ज्ञापन देते हुए उक्त भूमि पर स्टे ले लिया वही इस मामले में नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस को भी जानकारी देते हुए कार्य पर रोक लगा दी।वही तहसीलदार ने नगरपालिका को जमीन आबंटन के संदर्भ में जानकारी देने के लिए पत्र भी भेजने की बात कही लेकिन मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने इस तरह के किसी भी पत्र के प्राप्त होने की बात से इनकार किया।
ये है मामला-
सिहोरा प्रेस क्लब के माध्यम से नगर के पत्रकारों एवं जनसाधारण के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्माणरत अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के समक्ष आम जनता एवं पत्रकारों के बैठने उठने के उद्देश्य से रंगमंच निर्माण की मांग पिछले कई महीनों से की जा रही थी जिस पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संध्या दिलीप दुबे ने प्रेस क्लब की इस मांग को जनहित से जोड़कर पूर्ण करने के उद्देश्य से तहसील प्रांगण में रंगमंच निर्माण के लिए 18 अप्रैल दिन मंगलवार को भूमि पूजन कार्य किया था हालांकि इस रंगमंच निर्माण के लिए नगर पालिका द्वारा परिषद से प्रस्ताव के बाद निर्माण प्रक्रिया को प्रारंभ करने की बात भी कही थी लेकिन कुछ लोगों द्वारा तहसीलदार सिहोरा पूजा भोरहरि को एक लिखित आवेदन के माध्यम से भूमि पूजन को अवैध बताते हुए तत्काल रोक लगाने की मांग की थी वही तहसीलदार महोदय ने इस पर उन्हें स्टे दे दिया।
न निर्माण कार्य न ही निर्माण कार्य शुरू होने का अता पता फिर कैसी रोक,
प्रेस क्लब अध्यक्ष एहसान अंसारी एवं प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा बुधवार को इस मामले पर तहसीलदार पूजा भोरहरि से मुलाकात की इस दौरान तहसीलदार सिहोरा ने जानकारी देते हुए कहा कि एक पक्ष के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ जिस पर रोक की कार्यवाही की गई किंतु प्रेस क्लब के अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि जब वहां ना निर्माण हो रहा है ना निर्माण सामग्री रखी हुई है ना ही निर्माण कार्य का अब तक कोई अता पता है तो फिर रोक किस आधार पर लगाई गई है जिस पर तहसीलदार ने उस आवेदन का हवाला देते हुए कहा कि आवेदन में प्राप्त जानकारी के आधार पर नगरपालिका किसी भी तरह के निर्माण कार्य उक्त भूमि पर ना करें जिसे आधार मानकर रोक लगाई गई है. सी एम ओ ने बताया की नगर पालिका को निर्माण कार्य करने के लिए केवल संबंधित विभाग से सहमति लेना पड़ती है. वरिष्ठ पत्रकार अनिल अग्रवाल चंद्रमणि त्रिपाठी सत्येंद्र तिवारी सुनील तिवारी विजय तिवारी प्रशांत बाजपेई अनिल जैन पवन यादव मनीष श्रीवास् शशांक तिवारी रिजवान मंसूरी