कटनी प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के आवेदन पत्र भरने के लिए शासन के निर्देशानुसार तीन दिन शेष रह गए हैं। जिसमें 27 28 एवं 30 अप्रैल तक ही आवेदन पत्र भरे जाएंगे। उसके पश्चात किसी भी प्रकार के नवीन आवेदन नहीं भरे जाएंगे। शासन के निर्देशानुसार एक मई के बाद लाडली बहनों के प्राप्त आवेदनों में दावे आपत्ति आमंत्रित करने की कार्रवाई की जाएगी। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने नगर की समस्त पात्र हितग्राहियों से शासन द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजना का अधिक से अधिक संख्या में लाभ लिए जाने की अपील की है। योजना का लाभ लेने के लिए तीन दिन शेष बचने से अब आयुक्त नगर पालिक निगम सत्येंद्र सिंह धाकरे द्वारा निगम अमले को एक्शन मूड में रहकर कार्य कराया जा रहा है। योजना का कुशल क्रियान्वयन उपायुक्त पीके अहिरवार द्वारा किया जा रहा है। योजना में मुख्य रूप से प्रत्येक वार्ड के पार्षदों द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है