रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय पर गत दिवस दिशा की बैठक में सांसद उदय प्रताप सिंह सहित विधायकों द्वारा नर्मदापुरम में अवैध शराब बिक्री पर निरंतर मिल रही शिकायतों को लेकर गंभीर नाराजगी जताई गई है। अवगत हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी नर्मदा नदी के 5 किलोमीटर के दायरे में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। अवगत हो कि जिसके चलते रसूखदार शराब माफिया बीच बाजार सरकार के निर्देशों के ऊपर हावी हो रहे हैं । बीच बाजार शराब की होम डिलीवरी कर रहे हैं। सोसल मीडिया पर यह सूचना मिलने के बाद वीडियो वायरल करने के उपरांत कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया हुआ है और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हुए हैं । जिसके उपरांत आबकारी विभाग ने प्रतिबंधित शहर नर्मदापुरम के बीच बाजार
अवैध शराब का कारोबार करने वाले युवक को धर दबोचा है जिसके बाद आबकारी विभाग ने जानकारी मीडिया को उपलब्ध कराई है जिसमें अवगत कराया गया कि आज दिनांक 26/04/2023 को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में नर्मदापुरम आबकारी दल द्वारा मुखबिर की सूचना पर कसेरा बाजार नर्मदापुरम में एक रहवासी मकान की तलाशी में एक पेटी ऑफिसर चॉइस व्हिस्की एवं 5 पेटी देशी मदिरा प्लेन कुल मात्रा 53.64 लीटर अंग्रेजी एवं देसी शराब जप्त कर आरोपी अभिषेक पटेल पिता स्वर्गीय कमलेश पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी कसेरा बाजार पर आबकारी अधिनियम की धारा 34.2 (क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत ₹25000 है । आरोपी पर पूर्व में भी अनेक प्रकरण पंजीबद्ध है। सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी अपने रहवासी मकान में मदिरा का स्टॉक कर , डोर टू डोर सप्लाई कर रहा था जिसे मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा गया । आज की कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक सुयश फौजदार आबकारी, मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा, आबकारी आरक्षक धर्मेंद्र वारंगे, विकास लोखंडे शामिल रहे ।आबकारी विभाग द्वारा अभियान चलाकर अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी कार्यवाहीया आगे भी जारी रहेंगी