दुष्कर्म, फिर मतांतरण, तीन गिरफ्तार, एक की तलाश
खाचरौद थाना प्रभारी ने बताया कि इंदौर निवासी एक युवती खाचरौद में अपने रिश्तेदार के यहां जाती रहती थी। उस दौरान युवती नाबलिग थी। युवती की दोस्ती रोमी अली पुत्र खुशतर अली निवासी बागपुरा खाचरौद से हो गई थी। वर्ष 2016 में युवती की शादी हो गई थी।
विवाह पूर्व संबंध की जानकारी मिलने पर युवती के पति ने वर्ष 2020 में तलाक ले लिया था। इसके बाद एक बार फिर रोमी अली ने युवती के संपर्क में आया और कई बार दुष्कर्म किया। रोमी ने युवती को इंदौर में किराये का मकान दिलवाया और वहां रखा था। वह उसे शादी का झांसा देकर कई बार खाचरौद बुलाकर भी दुष्कर्म करता था।
युवती ने जब शादी करने के लिए दबाव बनाया तो रोमी उसकी मां अलमास बेगम उर्फ नीलो, मौसा जाकिर पुत्र सरदार मिर्जा तथा मौसी ने धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा था। आठ माह पूर्व जब महिला ने मतांतरण कर लिया तब भी रोमी व उसके स्वजन ने शादी करने से इंकार कर दिया।
इस पर महिला ने पुलिस को शिकायत की थी। मंगलवार को पुलिस ने रोमी उसकी मां, मौसा व मौसी के खिलाफ धारा 376, 506 तथा 3/5 धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने रोमी, उसकी मां अलमास बेगम, मौसा जाकिर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। यहां से तीनों को जेल भेजने के आदेश जारी कर दिए। पुलिस आरोपित रोमी की मौसी की तलाश में जुटी है।