रिपोर्टर शैलेष पाठक
पुलिस ने एफआइआर नहीं लिखी तो युवक ने खा लिया जहर।पुलिस पर फिर लगे कार्रवाई न करने के आरोप।
बड़वारा थाना पुलिस पर फिर पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा है।
कटनी जिला अस्पताल में भर्ती पीड़ित भनपुरा ग्राम निवासी प्रदीप कुमार महोबिया 35 वर्ष ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से उसकी पत्नी उमरिया स्थित अपने मायके में रह रही है। कई बार उसे लाने का प्रयास भी किया लेकिन वह आने से इंकार कर रही है। पिछले शुक्रवार जब पत्नी को लेने उसके घर पहुंचा तो उसके भाई गुड्डू एवं उसके अन्य सहयोगियों ने गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। वह किसी तरह वहां से बचकर निकला और कटनी पहुंचा
। प्रदीप ने बताया कि मारपीट की शिकायत लेकर रविवार को बड़वारा थाना गया था। मैने बताया था कि वे लोग मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, मेरी जान को खतरा है लेकिन पुलिस ने मेरी एफआइआर दर्ज नहीं की। जब न्याय की उम्मीद खत्म होते नजर आई तब मैंने आत्महत्या करने के उद्देश्य से जहर का सेवन कर लिया। इस संबंद्ध मे रश्मि सोनकर, थाना प्रभारी, बड़वारा ने जानकारी मे बताया कि रविवार को आवेदन लेकर प्रदीप महोबिया थाना आए थे। उस वक्त मैं वीआईपी ड्यूटी पर थी। स्टॉफ ने फोन कर सूचना दी थी। सोमवार को मामले की जानकारी ली गई। उनका दहेज प्रताड़ना को लेकर केस चल रहा है। आवेदन लेने व समझाइश देने के बाद भी प्रदीप ने आत्मघाती कदम उठा लिया है। मामले की जांच की जा रही है।