*पीड़ित मानवता की सेवा के लिए संकल्पित कटनी की जनता के सम्मिलित प्रयासों को मिलेगा सम्मान
टीबी मुक्त भारत बनाने किए गए कार्यों के लिए राज्यपाल करेंगे कलेक्टर अवि प्रसाद को सम्मानित
25 अप्रैल को राजभवन भोपाल में होगा सम्मान समारोह
कटनी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कटनी जिले को टीबी मुक्त बनाने कटनी जिले की परोपकारी जनता के साथ मिलकर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक अनुष्ठान को प्रदेश स्तर पर सराहा गया है। पीड़ित मानवता की सेवा के लिए संकल्प, समर्पण और सद्प्रयासों का सम्मान आगामी 25 अप्रैल को राजभवन भोपाल में होगा, जहां कलेक्टर अवि प्रसाद समूची कटनी की सेवा संकल्पित जनता के सहयोग से टीबी मुक्त कटनी बनाने की दिशा में किए गए कार्यों के लिए इस सम्मान को प्राप्त करेंगे।
*अब तक जिले में बने 135 निक्षय मित्र*
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प का अनुसरण कर वर्ष 2025 तक कटनी से टी.बी को खत्म करने के लक्ष्य पर काम करते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद के आव्हान पर जिले में 135 नि-क्षय मित्र बने चुके हैं। जो टी.बी रोग से पीडि़त लोगों को गोद लेकर उन्हे पौष्टिक आहार देने का सामाजिक दायित्व निभा रहे है।
*देश की सबसे युवा निक्षय मित्र भी कटनी से*
कलेक्टर श्री प्रसाद के सेवा संकल्प से प्रेरित होकर अपनी गुल्लक में जमा पैसों को टीबी रोगियों के पौष्टिक आहार के लिए रेडक्रॉस को भेंट करने वाली 13 वर्षीय मीनाक्षी क्षत्रिय पीड़ित मानव सेवा के लिए समर्पण की मिसाल बन चुकी हैं। देश की सबसे युवा नि-क्षय मित्र बनी मीनाक्षी क्षत्रिय के योगदान व टी.बी. रोग के प्रति जागरूकता को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सराह चुके है। मीनाक्षी के योगदान को सराहते हुए रेडक्रॉस सोसायटी कटनी के अध्यक्ष और कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा उन्हें रेडक्रॉस सोसायटी का आजीवन सदस्य और कटनी जिले में निक्षय मित्र योजना का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है। जिनका सम्मान भी 25 अप्रैल को राजभवन भोपाल में माननीय राज्यपाल द्वारा किया जायेगा।
*टीबी मुक्त अभियान से जुड़ा समाज, रेडक्रॉस में एकत्र किए 15 लाख*
कलेक्टर श्री प्रसाद के आह्वान पर टीबी मरीजों के पौष्टिक आहार के प्रकल्प में भागीदारी निभाने हजारों हाथ उठ चुके हैं। कलेक्टर श्री प्रसाद के प्रयासों की परिणति और परिश्रम का ही नतीजा है कि पिछले 6 माहों में इस अभियान से वे समाज को जोड़ने में कामयाब हुए हैं। टीबी मुक्त कटनी बनाने रिकार्ड 15 लाख रूपये का जनसहयोग इस पुण्य कार्य के लिए मिल चुका है। जिसे उन्होंने निक्षय मित्र योजना के जरिए रेसक्रॉस सोसायटी में एकत्र कर इसकी मदद से प्रतिमाह 355 टी.बी. मरीजों को पौष्टिक आहार देने का अभिनव प्रकल्प जारी रखा है।
*वर्ल्ड टीबी डे पर अनूठा प्रयास*
टीबी रोग के प्रति जन जागरूकता लाने और दूरस्थ ग्रामीण अंचलों के लोगों को इस सामाजिक अनुष्ठान से जोड़ने के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा वर्ल्ड टीबी डे पर एक अनूठा और प्रभावी प्रयास करते हुए टीबी जागरूकता से संबंधित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें करीब 5 हजार से अधिक प्रतिभागी संपूर्ण कटनी जिले से इसमें शामिल हुए और उनमें से प्रथम चार स्थानों सहित सभी 54 विजयी प्रतिभागियों को रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से 50 हजार रुपए की पुरुस्कार राशि वितरित की गई।
*जिले में जनांदोलन बन चुका है टीबी मुक्त भारत अभियान*
जिले का कोई भी टी.बी मरीज इलाज और पौष्टिक आहार से न छूटे, इसके लिए सुनियोजित रणनीति पर कटनी जिले में कार्य किया जा रहा है। टी.बी दवाईयां शासन से पूरी तरह निःशुल्क दी जाती है। लेकिन ये तभी असरकारी और प्रभावी सिद्ध होती है जब मरीज को पोषण युक्त आहार मिले। इसके लिए सामाजिक सहभागिता का आव्हान कर मरीजों को गोद लेने हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जनता को प्रेरित कर इसे जन आंदोलन का रूप दिया जा रहा है। जिले में जारी प्रयास और कार्य इस बात की गवाही दे रहे हैं कि चुनौती चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो, जन भागीदारी से इसे पूरा किया जा सकता है।
*आप भी बन सकते हैं निक्षय मित्र*
पीड़ित मानवता की सेवा और टीबी रोगियों को स्वस्थ बनाने के लिए चलाए जा रहे इस सामाजिक अनुष्ठान में आप भी सहभागी बन सकते हैं। कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद ने जिले की जनता से अपील की है कि किसी एक टीबी रोगी के 6 माह हेतु पौष्टिक आहार का बीड़ा उठाकर 4200 रुपए की राशि रेडक्रॉस सोसायटी को प्रदत्त कर निक्षय मित्र बन सकते हैं।
*कलेक्टर ने जताया कटनी की जनता का आभार*
25 अप्रैल को राजभवन भोपाल में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित सम्मान समारोह में कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद को माननीय राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। इस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने इसे कटनी की परोपकारी जनता का सम्मान बताते हुए जनता का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जिले में टी.बी के खिलाफ निर्णायक जंग में सम्मिलित प्रयासों की दरकार है, और कटनी में इसके लिए लोगों के उठे हजारों हाथों ने इस बड़ी चुनौती को भी बौना बना दिया है। यहां का हर नागरिक टी.बी मुक्त कटनी बनाने के महायज्ञ में जीतेगा कटनी, हारेगा टी बी के संकल्प के साथ अपने हिस्से की पुण्य आहूति देने प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सीएमएचओ डॉ प्रदीप मुड़िया, डीटीओ डॉ शैलेंद्र दीवान, रेडक्रॉस सोसायटी कटनी के चेयरमैन सुशील शर्मा, उपाध्यक्ष लालजी शर्मा, सचिव डा यशवंत वर्मा सहित सभी निक्षय मित्रों और टीबी क्लिनिक स्टॉफ को बधाई दी है।