लाडली बहना योजना के नाम पर की जा रही घोखाधडी के आरोपी
नरेन्द्र अहिरवार पिता रतिराम अहिरवार उम्र 24 साल निवासी ग्राम परसवाहा थाना नोहटा जिला दमोह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बताया गया की आरोपी के द्वारा दिनाक 21:04.23 को ग्राम घुमची मे पहुचकर ग्रामवासी प्रेमसिह एवं इसकी पत्नि फूलबाई, बहु स्वाति सिंह को लाडली बहना योजना के अंतर्गत हर महिने 03-03 हजार रुपये इनके खातो मे आने का प्रलोभन देकर ईश्रम कार्ड बनवाने के लिये इनसे आधारकार्ड एवं खाता नंबर प्राप्त करके आरोपी नरेन्द्र के द्वारा अपने मोबाइल फोन द्वारा मंत्रा की डिवाईस को कनेक्ट कर अगुंठा लगवाकर इनके बैंक खातो से अपने बैंक खाते मे कुल रकम 8900 रुपये धोखाधडी कर ट्रांसफर करा लिये जब हितग्राही को मोबाइल पर पैसा खाते से ट्रांसफर होने का मैसेज मिला तब इनको जानकारी लगने पर आरोपी नरेन्द्र अहिरवार के द्वारा धोखाधडी कर पैसा निकालने की जानकारी लगी तो चौकी सलैया थाना रीठी मे रिपोर्ट करने पर वरिष्ट अधिकारियों को जानकारी देकर आरोपी नरेन्द्र अहिरवार के विरुद्ध थाना रीठी मे अप. क. 179/23 धारा 420.468.470 ता. हि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
बता दे की वर्तमान में माननीय मुख्य मंत्री की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना चल रही है एवं उक्त प्रकरण इसी से योजना को बताकर प्रलोभन दिया जाना पाया गया है जो प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया व उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कटनी शालिनि परस्ते के मार्गदर्शन में रीठी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय एवं चौकी प्रभारी सलैया अनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे एक टीम का गठन कर आरोपी नरेन्द्र अहिरवार पिता रतिराम अहिरवार उम्र 24 साल निवासी ग्राम परसवाहा थाना नोहटा जिला दमोह को आज 22 अप्रैल को बस स्टेण्ड सलैया के पास से गिरफ्तार किया गया ।
जिसमे रीठी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय, अनिल पाण्डेय, आर. सूरलाल, आर. राजेश रंजन, सैनिक रमेश पटेल की सराहनीय भुमिका रही वही आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा टीम को पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है।
एमपी न्यूज़ कास्ट संवाददाता हरिशंकर बेन