रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
जिला विकास एवं समन्वय समिति की बैठक में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री Faggan Singh Kulasteने विभिन्न विभागों की विस्तृत समीक्ष की। उन्होंंने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि मिशन के कार्यों को जल्द पूरा करें। श्री कुलस्ते ने ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर पेयजल संकट एवं पेयजल परिवहन की जानकारी लेते हुए कहा कि आगामी 3 माह तक पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए हरसंभव प्रयास करें। अधिकारी मैदानी भ्रमण के दौरान पेयजल समस्या को ध्यान में रखें तथा संबंधित अधिकारी एवं विभागों से समन्वय करते हुए पेयजल पहुंचाना सुनिश्चित करें। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि 15 जुलाई तक पेयजल संकट से निपटने विशेष रणनीति बनाएं। कोई भी पंचायत पेयजल से वंचित न रहे। उन्होंने इस दौरान सामूहिक नलजल योजना की भी समीक्षा की। श्री कुलस्ते ने नगरीय क्षेत्रों में भी पेयजल समस्या के संबंध में निर्देशित किया कि सभी सीएमओ निकायों के जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय करते हुए पानी पहुंचाएं। बैठक में विधायक मंडला देवसिंह सैयाम, विधायक निवास डॉ. अशोक मर्सकोले, विधायक बिछिया नारायण सिंह पट्टा, कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना, जिला पंचायत सीईओ रानी बाटड, एसपी रजत सकलेचा, वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जनपद प्रतिनिधि तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
ग्राम विकास के कार्यों को दें प्राथमिकता
केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा कि ग्राम विकास से जुड़े विभाग कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करें। साथ ही हर पात्र के लिए उनकी पात्रतानुसार योजना की पहुंच सुलभ बनाएं। श्री कुलस्ते ने कहा कि ग्रामीण विकास से जुड़े विभाग ग्राम विकास के कार्यों को प्राथमिकता दें। मैदानी अधिकारी जिम्मेदारी से विकास कार्यों को पूरा करें तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी ऐसे कार्यों की जानकारी दें। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हर गांव-हर घर तक बिजली, पानी, राशन आदि की पहुंच सुनिश्चित हो। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद करते हुए सहयोग लें।
सड़क सुरक्षा के उपायों को सख्ती से लागू करें
जिला विकास एवं समन्वय समिति की बैठक में विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन पर बिन्दुवार चर्चा हुई। साथ ही वन विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सड़क सुरक्षा से जुड़े बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा के उपायों को सख्ती से लागू करें। आवश्यक होने पर जुर्माने की राशि भी बढ़ाएं। उन्होंने एसपी तथा आरटीओ को सड़क सुरक्षा के लिए प्रभावी उपाय करने तथा सड़क सुरक्षा के नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। सड़क सुरक्षा की समीक्षा करते हुए श्री कुलस्ते ने कहा कि मानसून पूर्व खतरनाक स्थानों पर संकेतक/सूचना पटल लगाने के लिए संबंधित विभाग समयपूर्व कार्य करें। उन्होंने इस दौरान मंडला जिला मुख्यालय के व्यस्ततम मार्गों पर पार्किंग लाईन चिन्हांकन, जेबरा क्रॉसिंग, ब्लेक स्पॉट सहित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। विधायक बिछिया नारायणसिंह पट्टा ने बैठक में बिछिया क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में ग्रेवल सड़क, पीएमजीएसवाई सड़क तथा वन विभाग से जुड़े मुद्दों पर समिति के समक्ष आवश्यक मांग की। इसी प्रकार विधायक निवास ने पेयजल संकट, स्वास्थ्य विषय, बिजली तथा वन विभाग से जुड़े विकास कार्यों की समस्या रखते हुए समाधान की मांग की।