रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला अस्पताल में वाहन पार्किंग ठेका कर्मचारी के साथ बोलेरो से आए युवकों द्वारा मारपीट की घटना का मामला सामने आया है। इस मामले में वाहन पार्किंग ठेका कर्मचारी का आरोप है कि उस पर चाकू से हमला किया गया है । थाने में सुनवाई नहीं होने पर उसके द्वारा पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। आवेदन में बताया कि प्रार्थी अभिषेक मेहरा पिता श्री किशोरी लाल मेहरा निवासी हाल मुकाम जुमेराती नर्मदापुरम का निवासी हूँ सरकारी हॉस्पिटल में पार्किंग पर प्राईवेट गाडीयो को लगाने का काम करता हूँ । मेरे ठेकेदार राहुल वर्मा ने मुझे पार्किंग का काम करने के लिए मासिक वेतन पर रखा है। आज शुक्रवार दिनांक 21 मार्च 2023 को लगभग 11.30 बजे के आसपास दो बोलेरो वाहन से अस्पताल के अंदर आये । मैने बुलेरो वाहन चालक के
लोगो से कहाँ कि सर गाड़ी साईड पार्किंग में खड़ी कर दीजिये क्योकि बीच रोड़ पर एम्बूलेस और आपातकालीन गाड़ी आती है । जिससे अस्पताल परिसर में लोगो और स्टाफ को काफी दिक्कत का समाना करना पड़ता है तो उन लोगो ने मुझे गंदी गंदी गालियां दी और बोले मादर चोद जानता नहीं किसकी गाड़ी है । मैने कहाँ सर गाली मत दीजिये आप अपने हिसाब से गाड़ी लगा लो तो कहने लगे कि होशियारी मार रहा है, और जेब से धारदार हथियार निकाल कर मेरे सीने में मार दिया । जिससे मेरे छाती में दो जगह मारने से गंभीर चोटे आयी है। और मुझे धारधार हथियार से मारकर घायल कर दिया और मुझे अधमरा कर दिया गया था। जिसकी सिटी पुलिस थाने मे उक्त घटना की शिकायत करने गया था। मगर मुझे थाने में बैठाकर रखा और कहाँ कि जा तेरा काम हो गया और मेरी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कि मेने रिपोर्ट की कापी मांगी तो कहने लगे कि हो गया अब हम समझ लेंगे। फरियादी अभिषेक मेहरा ने इसके बाद एसपी ऑफिस में शिकायत पत्र लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह से प्रत्यक्ष रूप से की है और अनुरोध किया प्रार्थी ने कि सिटी थाना में उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई है। पुलिस द्वारा कोई कारवाई नही की जा रही है। ओर कहा कि मै घर से अकेला हू और मेरा पूरा परिवार का भरण पोषण पालन का काम मेरे ऊपर ही है।अतः
श्रीमान से अनुरोध है कि शीघ्र अतिशीघ्र जाँच कराकर आरोपीयो के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करने की कृपा करे। जिससे मै और मेरा परिवार भय मुक्त हो सकू।