रिपोर्टर – राकेश यादव
10 रुपए मै दाढ़ी कटिंग बनाओगे नहीं तो तुम्हारे दुकान में लगा देंगे आग
देवरी कलां/गौरझामर।। गौरझामर थाना अंतर्गत से एक मामला सामने आया है जहां गौरझामर सेन समाज के लोगों ने अनुभाग अधिकारी पुलिस के नाम एक ज्ञापन दिया है ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि ग्राम गौरझामर में करीब 35 घर सेन समाज के है जिसमें करीब 30 परिवार अपनी रोजी-रोटी सलून दुकान बाल काटने की दुकान से चलाते हैं वही गौरझामर ग्राम में मेहतर समाज के करीब 40 परिवार रहतें है मेहतर समाज के लोग सेन समाज के लोगों पर ₹10 में दाढ़ी कटिंग करने का दबाव डालते हैं और गंदी गंदी गालियां देते हैं गुरुवार को सुबह करीब 8:00 बजे शिवराज सेन एवं ओम प्रकाश सेन दुकान पर राम मेहतर लखन मेहतर आकाश मेहतर आए और बोले ₹10 ले लो और दाढ़ी कटिंग हजामत कर दो अन्यथा तुम्हारी दुकान में आग लगा देंगे और गंदी गंदी गालियां देने लगे और झूठी रिपोर्ट करने की धमकी देने लगे अगर ऐसा नहीं किया तो तुम लोग जेल जाओगे राम मेहतर लखन मेहतर आकाश मेहतर द्वारा शराब पीकर काफी उधम मचा गया है और गौरझामर थाने
जाकर रामू सेन एवं हलकई सेन की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी है आवेदन में उल्लेख किया गया है कि उक्त तीनों व्यक्तियों द्वारा साजिश रचने एवं आर्थिक और मानसिक शोषण करने दंडित कार्यवाही कर भविष्य के लिए प्रतिबंध लगाया जाए और रामू सेन हलकई सेन के विरोध की गई झूठी रिपोर्ट की निष्पक्ष जांच की जाए और सेन समाज के गरीब परिवारों की सुरक्षा कर राम मेहतर लखन मेहतर आकाश मेहतर पर तत्काल कार्यवाही की जावे ज्ञापन देने वालों में नरेंद्र सेन विधानसभा अध्यक्ष , अनिल सेन अध्यक्ष, मुकेश सेन उपाध्यक्ष, जगदीश सेन उपाध्यक्ष, बैजनाथ सेन, सीताराम सेन, दयाराम सेन, ओम प्रकाश सेन ,सुरेंद्र सेन, परसोत्तम सेन, संदीप सेन ,अशोक सेन ,अंकित सेन, सैकड़ों की संख्या में सेन समाज के लोग उपस्थित रहे।