रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम/इटारसी। दिनांक 15-16/04/23 को रात्रि में IDBI बैंक 11 व्ही लाइन इटारसी मे अज्ञात दो आरोपी द्वारा बैंक के ATM बूथ को उखाड़ने तथा उसमे से पैसे चोरी करने का प्रयास किया था लेकिन पुलिस के सायरन सुनकर आरोपी घटना कारित नहीं कर पाये, जिसकी फरियादी कमल वाइकर बैंक मैनेजर IDBI बैंक इटारसी द्वारा रिपोर्ट करने पर थाना इटारसी मे अपराध कर 309/2023 धारा 379,511 IPC का पंजीबद्ध कर विवेचना की गई!
इटारसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता। बैंक में पदस्थ कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड जिसने अपने साले के साथ मिलकर अपना कर्ज चुकाने के लिए IDBI बैंक इटारसी के ATM बूथ को उखाड़ने, तोड़ने व चोरी की घटना को अंजाम दिया। जांच पड़ताल के बाद इटारसी पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार उक्त कारवाई में पकड़ा है।
घटना चूंकि बैंक व सार्वजनीक उपक्रम संबन्धित होने से पुलिस अधीक्षक , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , SDOP इटारसी द्वारा गंभीरता से लेते हुए तत्काल एक टीम का गठन कर SDOP इटारसी को मानीटरिंग करने व थाना प्रभारी को टीम लगातार गाइड करने आदेशित किया गया। थाना प्रभारी इटारसी द्वारा एक टीम का गठन किया जिसका नेतृत्व थाना इटारसी के ASI संजय रघुवंशी के हमराह प्रआर शेख अबरार, आर. हरीश, आरक्षक आकाश बारस्कर को रखा गया, जिनहोने घटना स्थल व आसपास से तकनीकी साक्ष्य संकलित करते हुये अपने लगाए गए मुखवीरों की मदद से दिनांक 20/04/23 को एक आरोपी रवि कहार पिता नारायण कहार निवासी पुरानी इटारसी को इटारसी से तथा एक आरोपी को राहल पिता दिनेश कहार को ग्राम बावड़िया थाना छिपाबड़ जिला हरदा से को गिरफ्तार कर आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त एक मोटर साइकिल, एक स्कूटी व घटना के समय पहने कपड़े के साथ ही ATM बूथ को उखाड़ने के लिए काम मे लाये गए हथियार जम किए है।
बैंक कर्मचारी ही निकला ATM का वारदात करने वाला IDBI बैंक में आउट सोर्स के कर्मचारी के रूप में काम करने वाला एक कर्मचारी रवि जो ब्रांच मे पिछले वर्ष 2016 से पदस्थ था, ने ही घटना की योजना बनाकर वारदात को अंजाम देने के लिए अपने दूर के रिस्ते के साले के लड़के राहुल कहार पिता दिनेश निवासी ग्राम बावड़िया थाना छिपावड़ जिला हरदा को अपनी योजना बनाकर योजना में शामिल किया और इटारसी बुलाकर घटना दिनांक 15/04/23 को घटना स्थल की लगातार 2 बार रेकी कर साथी राहुल को समझाकर दिनांक 16/04/23 की रात्रि 00.47 बजे दोनों घटना स्थल 11 व्ही लाइन इटारसी पहुंचकर IDBI के ATM मे चोरी का असफल प्रयास करते हुये ATM बूथ मे तोडफोड किया लेकिन पुलिस के सायरन सुनकर आरोपी भाग खड़े हुये, और वारदात नहीं हो सकी।
बैंक कर्मचारी को मालूम था ATM का सीक्रेट कोड आरोपी रवि कहार ने पूछताछ पर बताया
कि उसको बैंक के ATM मे पैसे डालते समय जो सीक्रेट कोड होता है जिसके डालने पर ATM का लाक खुलता है वह उसने छुपकर पहले से ही नोट कर लिया था और अपने साथी आरोपी राहुल को बताकर ATM बूथ का ऊपरी खोल को उखाड़ना चाह रहे थे, यदि पुलिस का सायरन नहीं सुनाई देता तो आरोपी ऊपरी खोल को खोलने के बाद अंदरूनी कोड डालकर पैसे निकालने में कामयाब हो सकते थे।
टीम के सदस्य राम स्नेह चौहान, थाना प्रभारी थाना इटारसी, ASI संजय रघुवंशी, प्रआर अबरार खान, आरक्षक हरीश डीगरसे, आकाश बारस्कर के द्वारा सायबर सेल नर्मदापुरम के सहयोग से घटना का खुलासा किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया।