बहोरीबंद अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान प्रकरण की जांच समय माह अगस्त 2017 में इमलिया विक्रेता भागचन्द्र चढ़ार से 1 लाख 99 हजार 714 रुपये, माह सितंबर 2019 मे डिहुटा के विक्रेता रामजी पटेल से 2 लाख 76 हजार 870 रुपये, माह अगस्त 2017 मे धरवारा के विक्रेता रमेश कुमार पाण्डेय से 1 लाख 77 हजार 904 रुपये, माह जनवरी 2023 मोहनिया नीम के विक्रेता हरि प्रसाद विश्वकर्मा से 7 लाख 36 हजार 514 रुपये, माह मार्च 2023 मे धरवारा के विक्रेता योगेश पाण्डेय से 9 लाख 38 हजार 322 रुपये और माह अगस्त 2022 मे कौडि़या के विक्रेता संजय पटेल से 5 लाख 82 हजार 790 रुपये की वसूली निर्धारित की गई थी।
जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला ने उपरोक्त प्रकरणों से शासकीय उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं से अब तक वसूली गई राशि तथा शेष राशि की जानकारी की अद्यतन स्थिति से कार्यालय को अवगत कराने का आग्रह सभी अनुविभागीय अधिकारियों से किया है।