रिपोर्टर सीमा कैथवास
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत मथुरा-वृन्दावन तीर्थ यात्रा 8 जून को प्रारंभ होंगी। तीर्थयात्रा के लिए आवेदन निकाय स्तर पर 3 मई तक आमंत्रित किये गये हैं। जिले को तीर्थयात्रा के लिए 32 तीर्थयात्रियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। यह उल्लेखनीय है कि उक्त तीर्थ यात्रा नियमित विमान सेवा के वायुयान से कराई जाएगी।
उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण तथा नोडल अधिकारी तीर्थयात्रा नर्मदापुरम ने उक्त जानकारी देते हुए जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत, साडा केंट पचमढ़ी को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र में योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करे, प्रत्येक तीर्थ यात्रियों से आवेदन के साथ यह प्रमाण पत्र प्राप्त करे कि उनके द्वारा योजनांतर्गत प्रथम बार आवेदन किया जा रहा है। प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जावे कि उनके द्वारा योजनांतर्गत प्रथमबार ही यात्रा के लिए आवेदन किया है। उक्त आधार पर प्राप्त आवेदन पत्रों की जानकारी 4 मई 2023 तक कार्यालय उप संचालक सामाजिक न्याय नर्मदापुरम को भेजना सुनिश्चित करें।