रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय पर मध्य प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ,मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ,मध्य प्रदेश शासकीय वाहन चालक, यांत्रिक कर्मचारी संघ ,मध्य प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा
आज 20/4/23 को 17 सूत्री मांगों का ज्ञापन माननीय मुख्य सचिव महोदय मध्य प्रदेश शासन वल्लभ भवन ,भोपाल कलेक्टर द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया गया।
निम्नानुसार बिंदु है
1. विभाग अध्यक्ष एवं उनके अधीनस्थ कार्यालयों में कार्यरत लोगों को भी मंत्रालय के समान समय मान वेतन का लाभ दिनांक 14 2006 से दिया जाए
2. व्रत का पद नाम परिवर्तित किया जा कर कार्यालय सहायक किया जावे
3. अनुकंपा नियुक्ति सहायक ग्रेड 3 को निर्धारित समयावधि में सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाने के कारण सेवा समाप्त नहीं की जावे तथा जिन कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त की गई है उन्हें सेवा में लिया जावे
4. टैक्सी कथा बंद की जावे तथा विभागों ने वाहन चालकों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ की जाकर समाप्त किए गए पदों को पुनर्जीवित किया जाए
5. दिनांक 1 एक 2005 के पश्चात नियुक्त कर्मचारियों के लिए नई पेंशन प्रणाली को बंद किया जाकर पुरानी पेंशन बहाल की जावे
6. वर्ष 2016 से बंद प्रति एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की पदोन्नति पात्रता दिनांक से दी जावे
7.ए ग्रेड 3 एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की योग्यता एवं कार्य एक समान होने के कारण सहायक ग्रेड 3 को कंप्यूटर ऑपरेटर के समान ग्रेड पे 2400 दीया जावे
8. सहायक शिक्षक शिक्षकों को प्रति क्रमोन्नत वेतनमान के स्थान पर समय मान वेतनमान व पदोन्नति पदनाम दिया जाए तथा शिक्षकों को केंद्र के अनुरूप छठी मैया एवं सातवें केंद्रीय वेतनमान का लाभ दिया जाए
9. सीधी भर्ती के पदों पर दिए जा रहे स्थाई फंड 70 .80 एवं 90% के स्थान पर नियुक्ति दिनांक से संबंधित पद का वेतनमान दिया जावे
10. दिसंबर के अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा लिपिक कार्यालय एवं तकनीकी कृषि विस्तार अधिकारी कलाकार महिला बाल विकास सुपरवाइजर पॉलिटेक्निक एवं उच्च शिक्षा विभाग के प्रयोगशाला तकनीशियन वनरक्षक वनपाल संवर्ग सहित अन्य विभागों के संपर्कों में व्याप्त वेतनमान की विसंगतियों को दूर की जावे
11. पुनर्गठन की धारा 496 का बंधन पेंशनरों के लिए समाप्त करते हुए प्रदेश के पेंशनरों को दे तिथि से महंगाई भत्ता प्रदान किया जाए साथ ही छठे वेतनमान के 30 मार्च एवं सातवें वेतनमान के 27 माह के एरिया का केंद्र के पेंशन नियम 1976 में संशोधन कर अविवाहित विधवा तलाकशुदा एवं परित्यक्ता पुत्री को आजीवन परिवार पेंशन दिया जाए
12. आरता दाई पूर्ण पेंशन की पात्रता 33 वर्ष के स्थान पर केंद्र एवं अन्य राज्यों के समान 25 वर्ष की जावे
13. हैंडपंप टेक्नीशियन की वेतन विसंगति को दूर कर पांचवे वेतनमान उषा 4000 से 6000 किया जाए नियुक्ति दिनांक से प्रभाव शरीर वेतनमान 1150 एवं 1800 किया जाकर पुनर्निर्माण की कार्यवाही को समाप्त किया जाए तथा अवकाश नकदीकरण की सुविधा प्रदान की जाए
14. कार्यभारित कर्मचारियों के सेवानिवृत्त के उपरांत नियमित कर्मचारियों के समान अवकाश नकदीकरण का लाभ प्रदान किया जावे
15. तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर आउट सोर्स के माध्यम से की जा रही भर्ती पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाते हुए 45000 स्थाई कर्मियों को शीघ्र सातवें वेतनमान का लाभ देते हुए नियमित कर्मचारियों के समान समस्त सुविधाएं प्रदान की जा वे वर्ष 2007 के बाद नियुक्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के समान समस्त सुविधाएं प्रदान की जावे
16. महंगाई भत्ते के एरियर की राशि दे तिथियों से दिया जावे
17. संविदा कर्मचारी अंशकालीन कर्मचारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आशा कार्यकर्ता कोटवार कर्मचारी को नियमित किया जावे। और 17 सूत्री मांगों के ज्ञापन में उपस्थित कर्मचारी संगठन जिसमें मुख्य रुप से सामान्य वर्ग पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के जिला अध्यक्ष के एन त्रिपाठी मध्य प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष अरविंद तिवारी, मध्य प्रदेश राजस्व कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष श्री शिवम पाण्डेय, मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला नर्मदा पुरम जिला अध्यक्ष मध्यप्रदेश शासकीय वाहन चालक यांत्रिक कर्म संघ जिलाध्यक्ष राजपूतजागेश्वर यादव, शासकीय प्रति वर्ग कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष शैलेंद्र तोमर मध्य प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष एन एमओपीएस डीएन व्यास महेश विश्वकर्मा, राजेश पांडे अमरीश दुबे , राजेश चौरे, रवि दुबे , एचके वर्मा श्री आयुष चौहान, संतोष शर्मा, विनोद दुबे, उत्तम दुबे ,केएन मिश्रा, विजय द्विवेदी , केके शर्मा, रत्नेश दुबे, वैजनाथ यदुवंशी, एन आर हरियाले ,देवी प्रसाद मैहर , सूरज राय बोले , जगदीश मिश्रा श्री पंकज तिवारी , आशुतोष भार्गव, कैलाश दुबे , अतुल द्विवेदी, पवन दुबे , राजेश अंडे , अमोल सिरोही , मनोज तोमर, सुश्री दीक्षा , आरएस रायकवार श्री राजेंद्र सोलंकी श्री एसएस चौरसिया दिनेश होंडा श्री संजीव द्विवेदी श्री केके यादव श्री आनंद यादव मनीष कुशवाहा श्री राधेश्याम तिवारी श्री गोविंद मालवीय श्री विजय संतोरे वर्षा हरदेनिया प्रिया जोशी मधुर शर्मा अजय काकुड़िया सुनील शर्मा आदित्य कुशवाहा ग्राम मरका तेज बहादुर गोकुल यादव प्रताप महल सरोज मीणा प्रतिभा मनीषा कावड़े राहुल नामदेव आदि के द्वारा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी आशीष पांडे नर्मदापुरम को ज्ञापन सौंपकर न्यायोचित मांगों को मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन एवं प्रमुख सचिव को अवगत कराने हेतु ज्ञापन दिया गया।