कटनी जिले के रीठी क्षेत्र के करीब 6 हजार से अधिक किसानों को अब खाद के लिए कटनी शहर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि अब उन्हें रीठी क्षेत्र में ही यह सुविधा उपलब्ध होगी। यह सब संभव हो सका बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडे की मांग पर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा किए गए विशेष प्रयास से। सहकारिता विभाग द्वारा रीठी क्षेत्र में कृषि विपणन सहकारी समिति मर्यादित समिति
के स्वीकृत होने पर किसानों ने प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री कमल पटेल, प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, क्षेत्रीय विधायक प्रणय पांडे और कलेक्टर अवि प्रसाद का आभार जताया है।
*4 माह पूर्व विधायक ने कलेक्टर से की थी मांग*
लंबे समय से बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रीठी तहसील के किसानों की सुविधा के मद्देनजर रीठी क्षेत्र में कृषि विपणन सहकारी समिति मर्यादित प्रारंभ किए जाने की मांग की जा रही थी। बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडे द्वारा इस मांग को जल्द पूर्ण कराए जाने कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद को पत्र लिखा गया था। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इस दिशा में विशेष प्रयास करते हुए रीठी क्षेत्र में विपणन समिति प्रारंभ करने प्रस्ताव भेजा गया था।
*समिति अध्यक्ष को सौंपा पंजीयन प्रमाण पत्र*
कलेक्टर श्री प्रसाद के द्वारा भेजे गए प्रस्ताव और विशेष प्रयास से प्रदेश शासन सहकारिता विभाग द्वारा रीठी क्षेत्र के लिए कृषि विपणन सहकारी समिति मर्यादित को स्वीकृति प्रदान की गई। मध्य प्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 9 के अंतर्गत सोसायटी की पंजीकृत उपविधियों में विहित उपबंधों के अधीन कृषि विपणन सहकारी समिति मर्यादित रीठी को विपणन सोसायटी के रूप में पंजीकृत किया गया है। गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री प्रसाद एवम् विधायक प्रणय पांडे द्वारा समिति अध्यक्ष नारायण प्रसाद दुबे को उक्त सोसायटी का पंजीयन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
*109 ग्रामों के किसानों को होंगे कई लाभ*
रीठी क्षेत्र में विपणन सोसायटी के प्रारंभ होने से क्षेत्र के करीब 6 हजार किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया कि कृषि विपणन सहकारी समिति मर्यादित रीठी के अंतर्गत 6 पैक्स समितियां सदस्य होंगी। प्रत्येक समिति में औसतन 1000 कृषक सदस्य है। जिससे 6 हजार कृषक समिति से लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि उक्त समिति द्वारा न्यूनतम 2 और अधिकतम 3 उपार्जन केन्द्रों का संचालन किया जा सकता है। समिति द्वारा नगद में सब्सिडी पर खाद उपलब्ध कराई जा सकेगी। जिससे 56 ग्राम पंचायतों के 109 ग्रामों के किसानों को लाभ मिलेगा। यह समिति शासकीय उचित मूल्य दुकानों का संचालन भी कर सकती है। क्षेत्र की अन्य समितियों मत्स्य समिति, बीज उत्पादक समिति विपणन समिति की सदस्य बन सकती हैं।
*किसानों ने जताया आभार*
रीठी क्षेत्र के किसानों की बहुप्रतीक्षित मांग पूर्ण होने पर क्षेत्र के किसानों सहित जिला भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष कन्हैया तिवारी ने विधायक प्रणय पांडे और कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद का आभार जताया है।