कटनी सिंगरौली रेलमार्ग हादसे के कारण अचानक सभी ट्रेन रद्द हो गयी। अचानक रद्द हुई ट्रेनों के कारण लगभग 500 रेलयात्रियों ने कटनी मुड़वारा स्टेंशन के बाहर हंगामा कर दिया। आखिर शहडोल,अनुपपुर कैसे पहुँचे ये इन परेशानियों के बीच सभी यात्रियों ने मुड़वारा स्टेशन के बाहर हंगामा मचा दिया। जैसे ही यात्रियो की परेशानी की सूचना कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन को लगी उन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुई तत्काल ट्रैफिक प्रभारी सूबेदार विनोद दुबे को यात्रियो की मदद करने एवं सुरक्षित अपने गन्तव्य पर रवाना करने के निर्देश दिए। एस पी के निर्देश पाकर ट्रैफिक प्रभारी तत्काल एक्शन में आये एवम रेलवे स्टेशन पहुचकर यात्रियो की समस्या को समझा तथा तत्काल बसों की व्यवस्था कर सभी लगभग 500 यात्रियों को 7 बसों में अपने गंतव्य पर रवाना किया। पुलिस की सक्रियता देखकर यात्रा करने वाले सभी बड़े बुजुर्गों एवं अन्य यात्रियों ने कटनी पुलिस का धन्यवाद दिया साथ ही हंगामे को कुशलता पूर्वक समाप्त करने पर रेलवे अधिकारियो ने भी कटनी पुलिस का साधुवाद किया।