रिपोर्टर शुभम सहारे
दिव्यांगता के कारण व्यक्ति को सामान्य जीवनचर्या में विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विभिन्न दैनिक कार्यों के लिए अन्य पर निर्भर भी रहना पड़ता है, किन्तु जब उसे सहायता के लिए मनचाही मुराद तत्काल मिल जाए तो उसका मन खिल उठता है और उसके चेहरे पर मुस्कान थिरकने लगती है । ऐसा जिले के एक दिव्यांग को व्हील चेयर की सौगात मिलने पर हुआ है और उसके चेहरे की खुशी स्पष्ट देखी जा सकती है। मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे छिंदवाड़ा जिले की पांढुर्णा तहसील के ग्राम राजना के 28 वर्षीय बहुदिव्यांग श्री मुकेश उकार पिता श्री बसुराज की आवागमन की समस्या दूर होने से अब वे सुगमतापूर्वक आवागमन करने के साथ ही अपने अन्य कार्य भी कर सकेंगे। उनकी समस्या का जनसुनवाई में तत्काल निराकरण हो जाने पर उन्होंने कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले और जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र की टीम को धन्यवाद दिया है।
सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय पर मोहबे मार्केट स्थित प्रताप शाला भवन छिन्दवाडा में जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र संचालित किया जा रहा है । इस केन्द्र के माध्यम से दिव्यांगजनों को विभिन्न सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही हैं। बहुदिव्यांग श्री मुकेश उकार को चलने-फिरने में अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड रहा था, लेकिन मंगलवार को उन्होंने जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती पटले से मिलकर अपनी समस्या बताई, तो कलेक्टर श्रीमती पटले ने पूरी संवेदनशीलता के साथ उसकी समस्या सुनी और सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र छिन्दवाडा के प्रशासनिक अधिकारी श्री पंचलाल चंद्रवंशी को तत्काल व्हील चेयर की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया । प्रशासनिक अधिकारी श्री चंद्रवंशी द्वारा व्हीलचेयर की तत्काल व्यवस्था की गई और दिव्यांग श्री मुकेश उकार को कलेक्टर श्रीमती पटले ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में ही व्हील चेयर प्रदान की ताकि बहुदिव्यांग अपनी दैनिक दिनचर्या के कार्य सुगमतापूर्वक कर सके। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पार्थ जैसवाल भी मौजूद थे। व्हीलचेयर पाकर दिव्यांग श्री मुकेश उकार बहुत खुश हुए और उन्होंने बताया कि अब वह दैनिक चर्या के कार्य सुगमतापूर्वक करने के साथ ही परिवार के भरण-पोषण में भी मदद कर सकेंगे।