रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ के विचार से प्रारंभ हुए तेलुगु संगमम के भारत दर्शन यात्रा जो कि भाग्यनगर (हैदराबाद) से महाकाल की नगरी उज्जैन तक जा रही है। सात दिवसीय यात्रा का सोमवार को तृतीय दिवस में नर्मदापुरम के नर्मदा उपवन (रामनगर) आगमन पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नर्मदापुरम संभागीय प्रभारी श्री पंकज जोशी के मार्गदर्शन व जिलाध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल के साथ विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, प्रेमशंकर वर्मा, विजयपाल सिंह, ठाकुरदास नागवंशी, हरिशंकर जायसवाल, संतोष पारिक, वरिष्ठ भाजपा डॉ. राजेश शर्मा, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया, सुश्री राजो मालवीय, प्रांशु राने सहित पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने यात्रा में आए हुए सभी अतिथियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति, संस्कार, सभ्यता अलग-अलग भाषा को समझना, जानना है और एक भारत श्रेष्ठ भारत को एकीकृत करना है। यात्रा में आए हुए सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया एवं यात्रियों ने दक्षिण भारतीय व्यंजन लिया। ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ यात्रा के प्रभारी एल वीरवेणुगोपाल ने कहा कि नर्मदापुरम जिले में यात्रा का स्वागत सत्कार पूरे उत्साह एवं उमंग से किया गया यह हमेशा याद रहेगा। कार्यक्रम में संभागीय कार्यालय मंत्री हंस राय, पीयूष शर्मा, दीपक अग्रवाल, संदेश पुरोहित, यशवंत पटेल, शंभू भाटी, मनोहर बडानी, जिला महामंत्री प्रीति शुक्ला, उपाध्यक्ष सुनील राठौर, राजेश तिवारी, अनिल बुन्देला, सोनू दीक्षित, पंकज चौरे, महेन्द्र यादव, ज्योति चौरे, अर्चना साहू, लोकेश तिवारी, प्रशांत दीक्षित,चरणजीत सिंह, गजेन्द्र सिंह चौहान, राहुल सिंह ठाकुर,अर्चना पुरोहित, जयकिशोर चौधरी, दीपक माहाला, वंदना दुबे, विकास नारोलिया, सागर शिवहरे,मनीष परदेशी, रूपेश राजपूत, विमल साहू, राम सगर, दुर्गेश मिश्रा सहित पार्टी कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।