पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन (भारतीय पुलिस सेवा ) के निर्देशन में कुठला पुलिस को ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत गुम हुए नाबालिग बालक को दस्तयाब करने में पुनः सफलता मिली है।
कल 16 अप्रैल को सुबह करीब 09:0 बजे इंदिरा नगर से सब्जी मंडी के लिए निकले नाबालिक बालक के लापता हो जाने पर परिवार जन ने पुलिस थाना कुठला में रिपोर्ट की। टी.आई. कुठला अरविन्द जैन द्वारा पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन ( भारतीय पुलिस सेवा ) को घटना की जानकारी दी जाकर तत्परता पूर्वक बालक की तलाश पतासाजी में टीमें भेजी गई। पुलिस द्वारा त्वरित रूप से नगर के अनेकों सी.सी.टी.वी. कैमरे, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड को चेक किया गया और उनसे मिले सूत्र के आधार पर सोशल मीडिया से सहारा लेकर बच्चों की पतासाजी की गई। कुठला थाना से पुलिस टीम सहायक उपनिरीक्षक प्रहलाद पैकरा और प्रधान आरक्षक नंदकिशोर अहिरवार द्वारा गुमशुदा नाबालिक को जबलपुर से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्रदेश के सभी जिलों में ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। ऑपरेशन मुस्कान अंतर्गत गुमशुदा नाबालिग बालक और बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है।